होमउत्तर प्रदेशIAS Transfer in UP: यूपी में 10 डीएम समेत 14 आईएएस के...

IAS Transfer in UP: यूपी में 10 डीएम समेत 14 आईएएस के तबादले, किसे कहां मिली तैनाती

spot_img

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए नई तैनाती दी है। झांसी में प्रभारी मंडलायुक्त बनाए गए डा. आदर्श सिंह 21 को कार्यभार ग्रहण करेंगे। तब तक यहां संजय गोयल बतौर मंडलायुक्त काम करते रहेंगे। चंदौली के जिलाधिकारी संजीव सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

मंगला प्रसाद सिंह हरदोई के नए डीएम होंगे

मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी गाजीपुर से जिलाधिकारी हरदोई बनाया गया तो वही अविनाश कुमार जिलाधिकारी हरदोई से जिलाधिकारी बाराबंकी बनाया गया है। बाराबंकी के जिलाधिकारी डा.आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है।

पुलकित खरे जिलाधिकारी पीलीभीत से जिलाधिकारी मथुरा बनाए गए हैं। दिव्या मित्तल जिलाधिकारी संत कबीरनगर से डीएम मिर्जापुर बनाई गई हैं। आर्यका अखौरी डीएम भदोही से डीएम गाजीपुर,ईशा दुहन उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण से डीएम चंदौली बनायीं गई है।

नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी मथुरा से जिलाधिकारी आगरा वहीं प्रवीन कुमार लक्षकार जिलाधिकारी मिर्जापुर से जिलाधिकारी पीलीभीत बनाये गए हैं। , प्रेम रंजन सिंह उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़ व नगर आयुक्त नगर अलीगढ़ से जिलाधिकारी संतकबीरनगर बनाए गए हैं।

प्रभुनारायण सिंह डीएम आगरा से प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व राहत आयुक्त बनाए गए हैं। यहां रहे रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त आवास विकास परिषद व निदेशक नगरीय भूमि सीमरोपण उत्तर प्रदेश बनाए गए हैं। अजय चौहान आवास आयुक्त आवास विकास परिषद, निदेशक नगर भूमि सीमारोपण व सचिव आवास से सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर भेजे गए हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें