अगर आप नए साल में नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। ऑटो सेक्टर की एक बड़ी कंपनी, टीवीएस मोटर, भारत में अगले साल 3 नए शानदार स्कूटर और बाइक लॉन्च करने जा रही है। इनमें नए लॉन्च और अपडेटेड मॉडल्स की योजना है।
टीवीएस की आने वाली बाइक ‘एडवेंचर टूरिज्म’ शौकीनों के लिए बेहद आकर्षक होने वाली है। वहीं दूसरी ओर, एक स्कूटर भी ग्राहकों को एक बार चार्ज करने पर लंबी रेंज देने का वादा कर रहा है।
इस सूची में टीवीएस की मोस्ट–अवेटेड TVS iQube ST लाइनअप, नई New TVS Cruiser और TVS Adventure Motorcycle शामिल हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं टीवीएस के इन 3 मोस्ट–अवेटेड आने वाले बाइक और स्कूटर के बारे में।
- यह भी पढ़ें:
- योगी सरकार हर जिले में बांटेगी 250 ई-रिक्शा, इन लोगों की बल्ले-बल्ले
- Vivo V30 Lite 5G हुआ लॉन्च,जाने कीमत
- सब इंस्पेक्टर और एएसआई के 921 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
New TVS Cruiser
टीवीएस अपनी मोस्ट–अवेटेड New TVS Cruiser को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस बाइक में आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स होंगे। बाइक की चेक और निकली सीट बेहद आकर्षक होने की उम्मीद है। यहाँ टीवीएस की मोस्ट–अवेटेड New TVS Cruiser अपनी बेहतरीन डिजाइन से ग्राहकों को खींचेगी।
TVS iQube ST
टीवीएस अपनी मोस्ट अवेटेड iQube लाइनअप का सबसे शानदार वेरिएंट, TVS iQube ST, लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.56 kWh की शक्तिशाली ली–आयन बैटरी होगी, जो लंबी दूरी तक जाने की क्षमता रखेगी। यह स्कूटर फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आएगा। ग्राहकों को इसमें 82 kmph की गति भी मिलेगी।
TVS Adventure Motorcycle
टीवीएस एडवेंचर के शौकीनों के लिए नई एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। यह ऑफ–रोड एस्केप के लिए डिजाइन की गई है। इसमें लंबा विंडस्क्रीन, लंबी यात्रा के लिए सस्पेंशन, डुअल ABS चैनल, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा, इसमें 313cc की शक्तिशाली इंजन भी होगी।