HomeऑटोमोबाइलKTM Duke 390 की स्पीड और फीचर देख आपके भी उड़ जायेंगे...

KTM Duke 390 की स्पीड और फीचर देख आपके भी उड़ जायेंगे होश

spot_img
spot_img

KTM Duke 390 Top Speed: केटीएम ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन KTM Duke 390  को लॉन्च कर दिया है, जो कि अपनी खूबसूरत लुक और दमदार पावर के साथ नए फीचर्स के साथ सभी को अपना दीवाना बना रही है। अगर आप भी नई जनरेशन केटीएम ड्यूक 390 खरीदने की सोच रहे हैं तो हम इस पोस्ट में आपको केटीएम ड्यूक 390 के बारे में बहुत सारी जानकारी देने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको इसके टॉप स्पीड की भी जानकारी देने वाले हैं.

KTM Duke 390 का इंजन   

नई जनरेशन KTM Duke 390 में 399 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन का उपयोग किया गया है, जो की 8500 rpm पर 45 bhp और 6500 आरपीएम पर 39 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।  

KTM Duke 390  बाइक में आपको अच्छी ड्राइविंग के लिए Street , Rain और Track मोड दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 15 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता है, और 3 लीटर का रिजर्व फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है। इसके इंजन को अब भारत सरकार की नई OBD 2 के तहत संचालित किया गया है, जिस कारण से यह अब 20% एथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चलने के लिए तैयार है।  

2024 KTM Duke 390 5 1024x585 1

KTM Duke 390 की टॉप स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके साथ ही यह 5.5 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। पुराने जनरेशन की तुलना में नई ड्यूक काफी ज्यादा एडवांस, फ़ास्ट और और हल्की है।  

KTM Duke 390 860x491 1
KTM Duke 390 (photo- Internet)

KTM Duke 390 के फीचर

KTM Duke 390  के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें कि अगर आप इसके राइटिंग मोड में बदलाव करते हैं तो डिस्प्ले के थीम में भी बदलाव होता है। इसके साथ खास फीचर्स के तौर पर एक नया लॉन्च कंट्रोल फीचर से लैस किया गया है, जिसका उपयोग आप ट्रैक मोड में कर सकते हैं।  

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अंदर डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म, गैर इंडिकेटर, समय-समय, तेल कम होने पर चेतावनी, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट टेलरेट और टर्न इंडिकेटर के साथ इस जीपीएस नेविगेशन सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की विश्व सुविधा मिलती है।  

2024 KTM Duke 390 4 1024x585 2
KTM Duke 390 (photo- Internet)

आप मोबाइल कनेक्टिविटी की सहायता से इसे अपने बाइक के साथ जोड़ सकते हैं, इसके बाद आप अपने मोबाइल पर आने वाले कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और ईमेल की जानकारी बाइक के स्क्रीन पर ही प्राप्त कर सकते हैं। 

2024 KTM Duke 390 सस्पेंशन और ब्रेक     

Bike में 43m। WP अपेक्स ओपन कंट्रीज उप फ्रॉक्स रिबाउंड और कंप्रेशन एडजेस्टेबिलिटी के साथ एक WP अपेक्स अलग पिस्टन मोनोशाक 5 स्टेप रिबाउंड और प्रीलोड एडजेस्टेबिलिटी सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसके अलावा बेहतर ब्रेकिंग सुरक्षा के लिए इसे डुएल चैनल एबीएस मिल जाता है। बाइक में सामने की तरफ 320mm डिस्क और पीछे की तरफ 240mm डिस्क ब्रेक कैलीपर्स ब्रेक के साथ दिया गया है।   

नए अपडेटेड इंजन और कई खास परिवर्तनों के बाद भी इसका वजन में 2 किलोग्राम कम हो गया है। पुराने संस्करण का वजन 167 किलोग्राम का था, जबकि नए अपडेटेड का वजन 165 प्रोग्राम का है।   

भारत में KTM Duke 390 का प्राइस

KTM Duke 390  की कीमत भारतीय मार्केट में 3 लाख 62 हजार रुपए रखी गई है। केटीएम ड्यूक 390 की बुकिंग आप ऑनलाइन या अपने नजदीकी बजाज डीलरशिप या फिर केटीएम डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। इसे केवल एक वेरिएंट और दो रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है।  

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें