HomeऑटोमोबाइलUltraviolette F99 Electric Bike: भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक सुपर बाइक जल्द...

Ultraviolette F99 Electric Bike: भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक सुपर बाइक जल्द होगी लांच, जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर

spot_img
spot_img

Ultraviolette F99 Electric Bike: भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने इटली में चल रहे EICMA 2023 शो में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ultraviolette F99 Electric Bike को पेश किया है। Ultraviolette F99 Electric Bike बिल्कुल नई प्लेटफार्म F99 फैक्ट्री रेसिंग पर बेस्ड होगी।

अल्ट्रावॉयलेट ने इसे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। अल्ट्रावॉयलेट कम्पनी की यह मोटरसाइकिल भारत में सबसे तेज इलेक्ट्रिक सुपर बाइक में शामिल होने जा रही है। इसमें 265 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। भारत में इसे जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा।

Ultraviolette F99 Electric Bike Range

Ultraviolette F99 Electric Bike को F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जोकि भारत में सबसे अधिक रेंज के साथ आएगी। इसमें रेस-स्पेक के साथ 121bhp की पॉवर के साथ लिक्विड-कूल्ड ड्राइवर ट्रेन दिया गया है। यह मोटरसाइकिल 265 किलोमीटर की टॉप स्पीड गेन करती है. सिर्फ 3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार को पकड़ लेती है। इसके साथ ही Ultraviolette F99 Electric Bike को भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक सुपर बाइक माना जा रहा है।

Ultraviolette F99 Electric Bike 13 1024x585 1

Ultraviolette F99 Electric Bike Powertrain

अल्ट्रावॉयलेट F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफार्म में 400 वोल्ट की बैटरी आर्किटेक्चर पर फिट की गई. अल्ट्रा वॉलेट F99 लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन मे 121bhp की शक्ति उत्पन्न करता है। जो महज 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेता है। इस मोटर के साथ अल्ट्रावॉयलेट 265 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है। 

Ultraviolette F99 Electric Bike की स्पेसिफिकेशन

इससे पहले ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित अल्ट्रावॉयलेट F99  एडिसन की टॉप स्पीड 200 km प्रति घंटे की थी। जिसमें 65bhp की शक्ति उत्पन्न करने की क्षमता था। फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफार्म जिसकी 1,400 mm के व्हीलबेस, 1,050 mm की ऊंचाई, मशीनीकृत स्विंग आर्म के साथ एक एल्यूमीनियम संरचना, कार्बन फाइबर बॉडीवर्क और 178 kg वजन के साथ लांच की जाएगी। 

Ultraviolette F99 Electric Bike 9 1024x585 1
Ultraviolette F99

Ultraviolette F99 Electric Bike सस्पेंशनऔर ब्रेक्स

अल्ट्रावॉयलेट F99 के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आपको अगले पहियों पर अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे की ओर मोनोशॉक के साथ इस मोटरसाइकिल को कंट्रोल किया गया है। अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आगे की ओर 4 कैलीपर्स के साथ डुएल डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर सिंगल डिस्क ब्रेक जोड़े जाने की उम्मीद है। हालांकि इसके ब्रेकिंग की डीटेल्स को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। 

Ultraviolette F99 Electric Bike लांच की तारीख

Ultraviolette F99 Electric Bike इसको लेकर कंपनी आधिकारिक तौर पर किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया है। लेकिन बाइक एक्सपर्ट के अनुसार इसे साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। 

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें