बाराबंकी के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात लगभग 10:30 बजे पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया है। दो दिन पहले क्षेत्र में ही एक किराने की दुकान पर हुई लूट भी इन बदमाशों ने कबूली है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस दरियाबाद अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट के एक बाइक पर सवार दो युवक दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई में प्रेम प्रसंग में युवक को तीन मंजिल से फेंका, युवक की हुई मौत
- बीडीओ सहित चार पर राज्य सूचना आयुक्त ने लगाया 25- 25 हजार जुर्माना
- कटिया डालकर बिजली चोरी करने पर 107 लोगो पर एफआईआर, 913 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी कटे
पीछा करके पुलिस ने जब ओवरटेक किया तो एक बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में इनमें से एक ने अपना नाम मुकेश निवासी ग्राम गनौरा शहर कोतवाली बाराबंकी बताया है जबकि जिस चोर को गोली लगी है वह सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र का अनुराग है। पुलिस ने बताया अनुराग की सीतापुर में क्रिमिनल हिस्ट्री भी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों बदमाशों ने दो दिन पहले रामसनेही घाट क्षेत्र में हाईवे किनारे किराने की दुकान में लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। घायल को सीएचसी रामसनेहीघाट में भर्ती कराया गया है। मौके पर सीओ हर्षित चौहान समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।