HomeबिजनेसGold Rate: सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में आज क्या है...

Gold Rate: सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव ?

Gold Rate Today: शुक्रवार को देश के ज्यादातर शहरों में सोने के भाव (Gold Rate) में गिरावट आई है। 10 ग्राम सोने का भाव 59,500 रुपये के आसपास रहा है।  14 अगस्त को दिल्ली में 10 ग्राम सोने (24 कैरेट) का रेट 59,620 रुपये है वही 22 कैरेट सोने का मूल्य 55,650 रुपये पर है। अगर चांदी के भाव बात करें तो आज 73,000 रुपये प्रति किलो रहा। चलिए जानते हैं कि देश के 11 बड़े शहरों में आज क्या रहा सोने का भाव।

नोएडा में सोने का भाव (Gold Rate)

उत्तर प्रदेश के नोएडा में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीँ 24 कैरेट सोने के लिए ग्राहकों को 59,760 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

अहमदाबाद में सोने का भाव (Gold Rate)

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,700 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में सोने का भाव (Gold Rate)

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव रुपये में24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव रुपये में
दिल्ली54,80059,760
मुंबई54,65059,620
कोलकाता54,65059,620
लखनऊ55,80059,760
बंगलुरु54,65059,620
जयपुर54,80059,760
पटना54,70059,670
भुवनेश्वर54,65059,620
हैदराबाद54,65059,620

कैसे तय होते हैं सोने का भाव

सोने की कीमत ज्यादातर बाजार में सोने की मांग और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि वैश्विक अर्थव्यवस्था खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना