Hardoi News: हरदोई जिले के बेहंदर क्षेत्र में सोमवार तड़के संडीला-मल्लावां मार्ग पर हियापुल के पास सामान लेकर जा रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। कंटेनर के ही हेल्पर ने उसे सीएचसी बेहंदर पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर ड्राइवर 30 वर्षीय विकास कुमार अलीगढ़ जिले के थाना पिसावा के शेरपुर गांव रहने वाला है. वह अपने साथी हेल्पर बुलंदशहर जनपद के अरनिया थाना क्षेत्र के हिसौटी के रहने वाले 26 वर्षीय रोहित के साथ कंटेनर लेकर जा रहा था। कंटेनर में किराना की दुकान का सामान लदा था।
वह यह सामान लेकर वह दिल्ली से फैजाबाद जा रहा था। सोमवार लगभग तीन बजे अचानक कंटेनर अनियंत्रित हो गया और मार्ग के किनारे खाई में पलट गया। बाल-बाल बचे हेल्पर ने कंटेनर का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और उसे सीएससी बेहंदर ले गया जहां विकास का इलाज हुआ। शाम तक कंटेनर नहीं निकाला जा सका।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: निजी स्कूलों में पढ़ रहे 527 विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेंगे 5-5 हजार रुपये
- Hardoi news: पुलिस ने 10 लाख 60 हजार के 50 मोबाइल किये बरामद
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत