होमदेशयूपी में इन जिलों में अगले 5 दिनों तक मध्यम से भारी...

यूपी में इन जिलों में अगले 5 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार,कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी

spot_img

मौसम ने एक बार फिर अपने तेवर बदल दिए है। जिसकी कारण शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर,पंजाब समेत देश के कई भागों में हल्की बारिश हुई। उत्तर प्रदेश में कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। 

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन तक देश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिस के साथ आंधी और ओला गिरने की सम्भावना हैं। वही यूपी के बाराबंकी जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं, कुशीनगर में बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए। उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुक्सान हुआ है।

उधर मौसम विभाग ने आगे भी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जता रहा है। खास तौर से 20 व 21 मार्च को तेज बारिश होने की बात कही जा रही है। यानी किसानों के लिए अगला एक सप्ताह भी संकट भरा रहने वाला है।

इन जिलों में अगले 5 दिन बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम विज्ञानी के अनुसार अगले पांच दिन तक अधिकांश जिलों में गरज के साथ मध्यम वर्षा की उम्मीद है।

हलकी वर्षा वाले जिले

  • मेरठ
  • मुजफरनगर
  • बागपत
  • शामली
  • हापुड़
  • नोएडा
  • अलीगढ़
  • गाजियाबाद
  • रामपुर
  • बिजनौर

माध्यम और तेज बारिश वाले जिले

  • बदायूं
  • संभल,
  • फर्रुखाबाद,
  • सहारनपुर
  • बरेली,
  • हरदोई
  • पीलीभीत

कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी

कृषि विभाग ने खड़ी फसल में सिंचाई न करने को कहा है। जहां बारिश नहीं हुई और सरसों पक गई है वहां फसल की कटाई तत्काल करने की सलाह दी है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि ओलावृष्टि हो गई गेहूं, सरसों आदि सभी फसलें ज्यादा प्रभावित हो जाएंगी। यदि फसल 15 से 20 फीसदी क्षतिग्रस्त हो गई हो तो साफ आसमान में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने की सलाह दी जाती है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें