Homeदेशनीतीश कुमार कल 8वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री, तेजस्वी भी लेंगे शपथ

नीतीश कुमार कल 8वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री, तेजस्वी भी लेंगे शपथ

बिहार में सियासी घमासान मचाने के बाद नीतीश कुमार कल दोपहर 2 बजे फिर से मुख्यमंत्री का पद संभालने जा रहे हैं. यह सरकार कुल सात दलों के सहयोग से बनेगी। नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. तेजस्वी यादव भी कल उनके साथ शपथ लेने जा रहे हैं.

नई सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 35 मंत्रियों का मजबूत कैबिनेट देखने को मिल रहा है। इनमें से 14 मंत्रालय जदयू और राजद दोनों खातों के लिए पात्र हैं। वहीं, कांग्रेस को तीन और बाईं ओर दो मंत्रालय सौंपे जा सकते हैं। जीता राम मांझी की पार्टी को भी मंत्रालय दिया जा सकता है।कैबिनेट को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन नीतीश कुमार ने पार्टी के महागठबंधन के सहयोगियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है

Agniveer Admit Card 2022: अग्निवीर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

संयोग से बिहार की राजनीति में मंगलवार का दिन बड़ी उथल-पुथल का दिन रहा। पहले नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा और फिर सीधे राबड़ी देवी के आवास पर जाकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस बैठक में नीतीश ने संबंध विच्छेद पर खेद जताया. महागठबंधन के साथ और एक नई शुरुआत पर जोर दिया।उसके बाद नीतीश और तेजस्वी दोनों फिर राज्यपाल से मिलने गए और उन्हें सरकार बनाने का दावा पेश किया. कुल 164 विधायकों को राज्यपाल से समर्थन के पत्र मिले.

Har Har Shambhu : हर हर शंभू सिंगर के नाम पर फैलाया जा रहा झूठ, ओरिजिनल क्रिएटर्स ने कहा फरमानी नाज माफीनामा जारी करें नहीं तो कानून का सहारा लूंगा

फिर मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए सात दल एक साथ आ रहे हैं, चाछोय यादव ने यह भी कहा कि यह सरकार बिहार के लोगों के लिए लोकतंत्र और समानता को बढ़ावा देने के लिए बनाई जा रही है, और हिजबुल्लाह पर भी आरोप लगाया. भाजपा ने कहा कि उन्होंने कई राज्यों में स्थानीय दलों को नष्ट करने की कोशिश की।पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक कई राज्यों में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की गई है.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना