होमदेशओमप्रकाश राजभर फिर से एनडीए में शामिल, अमित शाह ने कहा -...

ओमप्रकाश राजभर फिर से एनडीए में शामिल, अमित शाह ने कहा – यूपी में मिलेगी मजबूती

spot_img

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को एक और बड़ा झटका दिया है। ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो गई है। ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात की।

रविवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके एलान किया है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओमप्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का फैसला लिया है। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। 

राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।

पिछले बहुत समय से चर्चा थी कि ओमप्रकाश राजभर फिर से बीजेपी के साथ जाएंगे। ऐसे में बीजेपी के साथ गठबंधन होने की अटकलों को विराम दे दिया और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मौके पर राजभर के बड़े पुत्र डॉ. अरविंद राजभर के अलावा केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे।

45 मिनट की मुलाकात के बाद अब सुभासपा का भाजपा के साथ गठबबंधन होना पक्का हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश राजभर ने अमित शाह के सामने लोकसभा चुनाव में कुल तीन सीटों की मांग रखी है। इनमें दो सीटें यूपी में और एक सीट बिहार में मांगी है। हालांकि बिहार में सीट देने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन यूपी में दो सीट देने पर लगभग सहमति बन गई है।

इनमें गाजीपुर और घोसी सीट शामिल हैं। राजभर ने शाह के सामने यह भी शर्त रखी है कि दोनों सीटें वह अपने चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि राजभर ने गाजीपुर सीट से अपने छोटे पुत्र अरुण राजभर को चुनाव लड़ाने का भी प्रस्ताव भी अमित शाह को दिया है।

राजभर बिहार में एक सीट चाहते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो वह उत्तर प्रदेश के चंदौली या लालगंज में से एक सीट चाहते हैं. उन्हें कुल तीन सीटें चाहिए. लेकिन अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.

इसके अलावा राजभर ने अमित शाह के साथ पार्टी के उन मुद्दों पर भी चर्चा की है, जिनमें सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने, राजभर जाति को अनुसूचिचत जन जाति में शामिल करने समेत कई मुद्दे शामिल हैं। कहा जा रहा है कि राजभर के कई प्रस्तावों पर अमित शाह ने हामी भरी है। इससेओमप्रकाश राजभर संतुष्ट भी हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें