One Nation One Fertilizer Scheme (एक देश एक उर्वरक) 2023 सरकार के केंद्र सरकार द्वारा एक नई योजना को लॉन्च किया है जिसका नाम एक देश एक उर्वरक (One Nation One Fertilizer Scheme) है. वर्तमान समय में किसानों को अच्छी फसल उगाने के लिए अच्छी खेती करने में सबसे अधिक आवश्यकता अच्छे खाद और उर्वरक की होती है.
लेकिन देश में खाद की बढ़ती हुई कीमत और मांग के कारण कालाबाजारी और धांधली भी बहुत बढ़ गई है जिसके कारण किसानों की खेती करते समय बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. कालाबाजारी और महंगाई को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक देश एक उर्वरक (One Nation One Fertilizer Scheme) योजना को प्रारम्भ करने जा रही है जिससे कि रबी एवं खरीफ सीजन के समय किसानों को आसानी से कम कीमतों पर खाद और उर्वरक उपलब्ध हो सकेगी|
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना (UPAVP): पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, कैसे करें आवेदन ?
One Nation One Fertilizer Scheme 2023
One Nation One Fertilize योजना के तहत भारत में बिकने वाले अलग-अलग कंपनियों के उर्वरक-खाद भारत ब्रांड (Bharat Fertilizer) के नाम से बेचे जाएंगे। मतलब अब भारत में उर्वरक-खाद केवल “भारत ब्रांड” के नाम से ही बिकेगा।
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के अंतर्गत एक देश एक उर्वरक (One Nation One Fertilizer Scheme 2023) को शुरू किया है। इस योजना के तहत यूरिया, डाई अमोनियम फास्फेट (DAP), म्यूररेट ऑफ ऊटश (MOP), एनपीके “भारत” ब्रांड के नाम से बिकेंगे. जैसे- भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी और भारत एनपीके।
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने देश के सभी फर्टिलाइजर फैक्टरियों, स्टेट ट्रेडिंग कंपनियों और फर्टिलाइजर की विपणन कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए है कि वह केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले सभी उर्वरक की बोरियों पर सिंगल ब्रांड नाम एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना का Logo लगाए। यानी अब देश के किसानों को एक जैसी फर्टिलाइजर खाद प्राप्त होगा।
एक देश एक उर्वरक (One Nation One Fertilizer Scheme 2023) के माध्यम से किसानों को खाद और उर्वरक की बोरियों पर भारत ब्रांड का LOGO लगा होगा जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह खाद केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी वाली खाद है और किसान ब्रांड के चक्कर में नहीं पड़ेंगे। जिससे एक ब्रांड और दूसरी ब्रांड के बीच की असमानता खत्म हो जाएगी।
बाजार में 2 अक्टूबर से भारत ब्रांड के आएंगे उर्वरक बैग
भारत के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से 24 अगस्त 2022 को यह अधिसूचना जारी की गई थी कि इस योजना के तहत नए उर्वरक बैग 2 अक्टूबर से प्रचलन में आ जाएंगे। One Nation One Fertilizer Scheme 2023 के तहत उर्वरक कंपनियां को उर्वरक बोरी के एक तिहाई हिस्से पर अपना नाम, ब्रांड, लोगों एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं देनी होगी और बोरी के दो तिहाई हिस्से पर भारत ब्रांड और प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना (PMBJP) का लोगो लगाना होगा।
देशभर में यह व्यवस्था 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। लेकिन निर्माता कंपनियों को नुकसान ना हो इसके लिए सरकार ने उर्वरकों की पुरानी बोरियों की खपत का उपयोग करने के लिए 31 दिसंबर 2022 तक का समय दिया है।
एक देश एक उर्वरक के माध्यम से किसानों को कम कीमत पर मिल सकेगा खाद और उर्वरक
One Nation One Fertilizer Scheme 2023 – रसायन और उर्वरक मंत्री मांडवीया के अनुसार केंद्र सरकार किसानों को यूरिया के खुदरा मूल्य पर 80% तक सब्सिडी देगी इस प्रकार डीएपी की कीमत पर 65% m.o.p. के कीमत पर 55% और पोटाश की कीमत पर 31% की सब्सिडी केंद्र सरकार के द्वारा दी जाएगी
One Nation One Fertilizer Scheme का उद्देश्य
वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना – एक देश एक खाद को लागू करने का मुख्य उद्देश्य है कि केंद्र सरकार के द्वारा सब्सिडी देने वाले उर्वरक और खाद की कीमत पर कमी की जाए और भारत ब्रांड के नाम से उपलब्ध करवाना है केंद्र सरकार के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि उर्वरक को नहीं बोरी पर दो तिहाई हिस्से पर भारत ब्रांड और प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना लिखा होगा और एक तिहाई हिस्से पर कंपनी कब सारा ब्योरा लिखा होगा।
जिससे किसानों पता होगा कि यह खाद केंद्रीय खाद और वह कंपनी या प्र के चक्कर में नहीं पड़ेंगे यानी अब हुआ वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम 2023 के अंतर्गत सभी निजी एवं सार्वजनिक कंपनियों को एक ही नाम से अपने उर्वरक बेचने होंगे जो भारत ब्रांड से होगा।
One Nation One Fertilizer Scheme 2023 के लाभ
- खाद उर्वरक की बोरियों पर नई डिजाइन छपने के बाद उत्पादों की कालाबाजारी और धांधली पर रोका लगा सकेगी।
- अगर कोई उर्वरक की खरीद बिक्री में कालाबाजारी करता है तो इसके लिए दंड का प्रावधान भी रखा गया है।
- बाजार में उपलब्ध सभी कंपनियों चाहे प्राइवेट या सार्वजनिक हो उनके द्वारा खाद उर्वरक एक ही दाम पर बेचे जाएंगे जिससे कि किसानों को इनकी खरीद में आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- केंद्र सरकार के द्वारा सब्सिडी देने वाले उर्वरक को बेचने वाले सभी कंपनी के द्वारा भारत उर्वरक का लोगों का इस्तेमाल करने से सभी कंपनियों के बीच होने ग्वालियर समानता भाई को खत्म की जा सकती है अगर देखा जाए तो यह स्कीम का लाभ उर्वरक कंपनियों को भी मिलेगा।
- One Nation One Fertilizer Scheme 2023 से सभी किसानों को कम कीमत पर खेती के लिए खाद और उर्वरक प्राप्त हो सकता है।