Homeदेशपंचत्तव में विलीन हुईं हीरा बा, पहले बड़े बेटे सोमभाई ने, फिर...

पंचत्तव में विलीन हुईं हीरा बा, पहले बड़े बेटे सोमभाई ने, फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी मुखाग्नि

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के पार्थिव शरीर कर दिया गया है. पहले बड़े बेटे सोमभाई ने मुखाग्नि दी, उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी भाइयों ने भी मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. 

अंतिम संस्कार विधि-विधान से किया गया है. सनातन धर्म के अनुसार सारे विधि-विधान बेहद सादा तरीके से किए जा रहे हैं. जिसमे सबसे पहले बड़ा बेटा मुखाग्नि देता है इसीलिए पहले बड़े बेटे सोमभाई अपनी माँ को मुखाग्नि दी.मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि देकर पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़े और चिता की परिक्रमा की. इसके साथ ही परिवार के बाकी सदस्यों ने भी ऐसा ही किया.



spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें