HomeमनोरंजनRanbir Kapoor के बाद, एक और 'Animal' अभिनेता ने चमकदार कार खरीदी,...

Ranbir Kapoor के बाद, एक और ‘Animal’ अभिनेता ने चमकदार कार खरीदी, जो 75 लाख रुपये की

Saurabh Sachdeva bought a new car: Ranbir Kapoor के बाद फिल्म ‘Animal’ के एक और एक्टर ने लग्जरी कार खरीदी है। ये एक्टर वही एक्टर हैं जो फिल्म में Bobby Deol के राइट हैंड थे, जिनका नाम आबिद उल हक था. फिल्म में आबिद का किरदार निभाने वाले Saurabh Sachdeva का नई कार के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चमचमाती कार से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

BMW 5 सीरीज की कार खरीदी

Saurabh Sachdeva ने बिल्कुल नई BMW 5 सीरीज कार खरीदी है। इस लग्जरी कार की कीमत 65.38 लाख रुपये से शुरू होकर 74.49 लाख रुपये तक है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में Saurabh Sachdev काली शर्ट और काली जींस में नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर कार के ऊपर से कपड़ा हटाते और फिर कार के अंदर बैठते नजर आ रहे हैं. इस लग्जरी कार के चारों ओर सुनहरे और काले रंग के गुब्बारों से सजावट की गई है।



‘Animal’ ने बदल दी किस्मत!

‘Animal’ में भले ही Saurabh Sachdeva ने छोटी सी भूमिका निभाई हो लेकिन इस भूमिका ने उन्हें खूब सुर्खियां दिलाईं। फिल्म में मूक बधिर Bobby Deol के भाई का किरदार निभाकर Saurabh अचानक सुर्खियों में आ गए। सौरभ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में फिल्म ‘मरून’ से की थी। इसमें उन्होंने इंस्पेक्टर आर नेगी का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें ‘मनमर्जियां’, ‘सीक्रेट गेम्स’, ‘लाल कप्तान’, ‘हाउसफुल 4’, ‘तैश’, ‘रात बाकी है’, ‘भूत पुलिस’, ‘गुड लक जेरी’ और जैसी कई फिल्मों में देखा गया। ‘वध’. . गौरतलब है कि Saurabh से ठीक एक दिन पहले Ranbir Kapoor ने 8 करोड़ रुपये की बेंटले लग्जरी कार खरीदी थी जिसे वह मुंबई की सड़कों पर चलाते नजर आए थे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें