मुरादाबाद: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ में काम कर चुकी अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाओं में हैं। लेकिन आज अमीषा के बारे में एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसमें वह कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं।
दरअसल, अमीषा पटेल के खिलाफ मुरादाबाद की एसीजेएम-5 की अदालत से वारंट जारी हुआ है। कोर्ट की तारीख पर सुनवाई के दौरान मौजूद न होने के कारण अदालत ने अमीषा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
अब अभिनेत्री को एसीजेएम-5 की अदालत में 20 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया गया है। अमीषा पटेल और उनकी पर शिकायतकर्ता ने 11 लाख रुपये लेने के बावजूद कार्यक्रम में न आने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : Hardoi News: पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग में दो घायल
गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनकी टीम पर 11 लाख एडवांस लेने के बावजूद एक इवेंट में न शामिल होने का आरोप लगाया गया है। अभिनेत्री को एक शादी में शामिल होकर डांस करने के लिए इनविटेशन दिया गया था। लेकिन एडवांस पेमेंट लेने के बावजूद अमीषा ने इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की थी।
इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत की थी। इस केस में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
अभिनेत्री के खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट में धारा 120-B, 406,504 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। शिकायतकर्ताओं के वकील के अनुसार अदालत की तरफ से अमीषा और उनके सहयोगियों को समन भेजा गया है। इस समन में कहा गया है कि अगर वारंट जारी करने के बावजूद बिना कोई ठोस कारण दिए अदालत में पेश नहीं हुई तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा सकता है।
- यह भी पढ़ें :
- Hardoi News: चलाया गया सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्व अभियान
- Lulu Mall: लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले नौ लोगों में से 4 गिरफ्तार
- सावन का पहला सोमवार :बम-बम भोले की जय जयकार से गूंजें शिवालय
- हरदोईः चोरी की 11 बाइक बरामद, पांच शातिर चोर गिरफ्तार