गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा कर रखा है. सनी देओल की फिल्म Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर हर दिन जबरदस्त कमाई कर रही है. लेकिन पांचवें दिन फिल्म ने जो कमाई की है, वो फिल्म क्रिटिक्स की कल्पना से भी परे है. गदर 2 ने स्वतंत्रता दिवस के दिन को जमकर कैश किया. इस दिन फिल्म ने 55 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है.
गदर 2 की धमाकेदार कमाई
सही मायने में सनी देओल ने ‘गदर’ मचाया हुआ है. फिल्म ने 5वें दिन ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई की हैस्वतंत्रता दिवस पर धमाकेदार कलेक्शन कर गदर 2 ने इतिहास रच दिया है. शुक्रवार को 40 करोड़ के धमाकेदार नंबर्स के साथ ओपनिंग करने वाली गदर 2 ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन यानि संडे को फिल्म ने 51.7 करोड़ कमाकर गदर मचाया था .
सनी देओल की फिल्म ने पहले सोमवार के टेस्ट धमाकेदार नंबर्स के साथ पास किया. चौथे दिन की कमाई 38.7 करोड़ रही थी. धुआंधार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या होता है ये गदर 2 ने पांचवें दिन के कमाई ने साबित किया.गदर 2 ने मंगलवार (पांचवें दिन) 55 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म की 5 दिन का कुल कमाई 228 करोड़ हो गयी है.
गदर 2 ने तोड़े रिकॉर्ड
सनी देओल की फिल्म ग़दर मचाकर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. 22 साल बाद आकर सनी देओल की फिल्म को जो धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है, वो काबिल-ए-तारीफ है. गदर 2 सबसे तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है.
- यह भी पढ़ें-
- गदर 2 की सुनामी में बहा पठान का रिकॉर्ड, जानें OMG 2 का हाल कैसा रहा
- Gold Rate: सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव ?
- चाय के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?, Gk Questions In Hindi 2023
दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से तुलना करें तो, शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने 4 दिन में 212.5 करोड़ कमाए थे. वहीं कन्नड़ सुपर स्टार यश ने केजीएफ 2 (हिंदी) ने 5 दिनों में 229 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने 6 दिनों में 224 करोड़ कमाए थे. गदर 2 के 5 दिनों का ऑफिशियल कलेक्शन 228 से अधिक होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो सनी देओल की मूवी तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.
आपको ये यह जानकर खुशी होगी कि ग़दर सनी देओल की 200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म है. सनी देओल की ये फिल्म 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की कतार में है. अभी ये तमगा ‘द केरल स्टोरी’ के पास है, जिसका कलेक्शन 242 करोड़ है. ये आंकड़ा पार करना ग़दर की हालिया कमाई को देखते हुए काफी आसान लगता है.