प्रियंका चोपड़ा और निक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के पसंदीदा कपल हैं. इन दोनों ने अपनी पहली बच्ची मालती मैरी का स्वागत जनवरी 2022 में सरोगेसी की मदद से किया था. अब अपने इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने क्यों सरोगेसी को चुना. साथ ही अपने बारे में सामने आई थ्योरी को लेकर भी प्रियंका ने बात की.
आखिर क्यों लिया था प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी का फैसला?
प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी चुनने के बारे में ज्यादा तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि ये सब मेडिकल कारणों की वजह से हुआ है. प्रियंका चोपड़ा कहती है, ‘मुझे मेडिकल कॉम्प्लकेशन हुए थे… इसीलिए हमारे लिए ये एक जरूरी कदम था. मैं इस बात से खुश हूं कि मैं उस मकाम पर थी जहां मैं ये कर सकी. हमारी सरोगेट दयालु, बढ़िया और फनी थी. उन्होंने हमारे इस खास तोहफे का छह महीने तक बहुत बढ़िया से ध्यान रखा.’
आपको बता दें बेटी के जन्म का ऐलान करने के साथ ही प्रियंका चोपड़ा ट्रोल होने लगी थीं. कई सोशल मीडिया यूजर्स के लिए ये बात मानना मुश्किल हो रहा था कि प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी की मदद से अपनी बेटी को पाया है. ऐसे में कई बातें भी बनीं और कई थ्योरी भी सामने आईं. इसमें से सबसे खराब बात जो कही गई वो थी कि प्रियंका और निक अपने ‘बिजी शिड्यूल की वजह से’ प्रेग्नेंट नहीं हो पाए.
इस अफवाह के जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘आप मुझे नहीं जानते. आप नहीं जानते कि मैं किन चीजों से गुजरी हूं. मैं अपनी मेडिकल हिस्ट्री या अपनी बेटी की मेडिकल हिस्ट्री को पब्लिक में नहीं बताना चाहती, इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी मनघड़न्त कहानी बनाएंगे.’
6 महीने की पैदा हुई थी प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती
प्रियंका चोपड़ा और निक की बेटी मालती मैरी प्री-मैच्योर पैदा हुई थी. ऐसे में कपल को नहीं पता था कि वो जिंदा बचेंगी या नहीं. बच्ची के जन्म के बाद तीन महीनों तक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कैलिफोर्निया के Rady Children’s Hospital के चक्कर लगते रहे. इस अस्पताल के NICU में मालती भर्ती थीं. बाद में लॉस एंजलिस के Cedars-Sinai अस्पताल में मालती को रखा गया था.
- यह भी पढ़ें:
- गन्ना मूल्य : इस हफ्ते बढ़ सकता है गन्ने का मूल्य
- हरदोई में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार डीसीएम से टकराई, एक की मौत 3 गंभीर रूप से घायल
- अब धर्म सेंसर बोर्ड रोकेगा फिल्मों में देवी-देवताओं का अपमान और अश्लीलता, गाइड लाइन जारी
- फ्री में लगवाएं सोलर पंप जाने कैसे, आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी
प्रियंका चोपड़ा इस बारे में बताती हैं, ‘जब वो दुनिया में आई मैं ऑपरेटिंग रूम में ही थी. वो बहुत छोटी थी, मेरे हाथ से भी छोटी. मैंने देखा कि इंटेन्सिव केयर की नर्सें क्या करती हैं. वो भगवान का काम कर रही हैं. निक और मैं वहीं खड़े थे जब वो मालती को मशीन से जोड़ रहे थे. मुझे नहीं पता कि उन्हें उसकी छोटी-सी बॉडी में चीजें कैसे मिलीं मशीन लगाने के लिए. हमने हर दिन उसके साथ बिताया है. कभी वो मेरे सीने पर होती थी तो कभी मेरे पति के सीने पर. मुझे नहीं पता था कि वो बचेगी या नहीं.’
उन्होंने आगे बताया, ‘जब मालती खाना खाती है तो उसके आसपास लगभग सात लोग होते हैं. मेरी मां और उनके भाई. और फिर निक के भाई और उनके पेरेंट्स.’ प्रियंका ने बताया कि बेटी मालती किसके जैसी दिखती है. वो कहती हैं, ‘बहुत से लोग कहते हैं कि वो निक के जैसी दिखती है, लेकिन मैं ये नहीं मानती.’