Homeमनोरंजन'Pushpa 2': रश्मिका मन्दाना के जन्मदिन पर 'सृवल्ली' का पूरा लुक रिवील,...

‘Pushpa 2’: रश्मिका मन्दाना के जन्मदिन पर ‘सृवल्ली’ का पूरा लुक रिवील, शानदार लुक में दिखी रश्मिका

Pushpa 2: एक्ट्रेस Rashmika Mandanna के जन्मदिन यानी 5 अप्रैल के मौके पर ‘Pushpa 2: The Rule’ के मेकर्स ने फैन्स को खास तोहफा दिया है। उन्होंने ‘Pushpa 2’ से श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका का पहला लुक जारी किया है। पोस्टर में अभिनेत्री को श्रीवल्ली के रूप में दिखाया गया है, जो ‘सिंदूर’ और ढेर सारे सोने के आभूषणों के साथ रेशम की साड़ी में सजी हुई नजर आ रही हैं।

रश्मिका मन्दाना के इस पोस्टर को ‘Pushpa: The Rule’ की ऑफिशियल वेबसाइट (पहले ट्विटर) से शेयर किया गया है। इस पोस्टर में रश्मिका मंदाना खूबसूरत बॉर्डर वाली हरे रंग की सिल्क साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में ढेर सारे सोने के हार पहने हुए हैं. उनके हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां हैं. कमर में सोने की बेल्ट पहनी जाती है। नाक में नोज पिन, माथे पर बिंदी और बालों में सिन्दूर लगाए Rashmika Mandanna बेहद खूबसूरत लग रही हैं।



‘Pushpa 2: The Rule’ से सामने आया Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक

Rashmika Mandanna ने अपनी एक आंख पर उंगली रखकर पोज दिया है. Rashmika के इस पोस्टर में उनकी आंखें बहुत कुछ कहती नजर आ रही हैं. ‘Pushpa’ मेकर्स ने Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”Happy Birthday Srivalli.” वहीं पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म का टीजर 8 अप्रैल को आएगा. आपको बता दें कि 8 अप्रैल को फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है. यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

अल्लू अर्जुन और Rashmika Mandanna की ‘Pushpa: The Rule’ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के पहले पार्ट ‘Pushpa: The Rise’ ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था और लोगों के बीच इसका क्रेज काफी ज्यादा था. फैंस अब दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘Pushpa 2: The Rule’ में फहद फासिल की भी एंट्री होगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें