गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के निकट गुरूवार की देर रात दो बसों में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना पर एसपी सिटी समेत जिले आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मरने वालों लोगों की पहचान की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से एक अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पड़रौना जा रही थी।
- यह भी पढ़ें:
- पराली जलाने पर 7 किसानों पर मुकदमा दर्ज
- कॉन्सेप्ट कार और कई राइस मिल के मालिक संजीव अग्रवाल ने पत्नी के साथ किया देहदान
- अपात्र राशन कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
बस का पहिया हुआ था पंचर, दूसरी बस में शिफ्टिंग के दौरान हुई टक्कर
जगदीशपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया था। बस को सड़क के किनारे खड़ी करके चालक और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगाई थी। बताया जा रहा है कि एक खाली बस गोरखपुर से मौके पर पहुंची और सवारियों को बैठा रही थी। कुछ यात्री बस में बैठ गए थे जबकि कुछ अभी दोनों बसों के बीच खड़े थे इस बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी है।
टक्कर से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 27 लोग घायल हो गए हैं इनमें एक दर्जन लोगों की हालत अति गंभीर बताई जा रही हैं।
दुर्घटना के बाद अधिकारियों ने सदर और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को अलर्ट किया। भारी संख्या में घायलों के पहुंचने पर डॉक्टरों को बुला लिया गया है। दुर्घटनास्थल पर पहुंची 5 एंबुलेंस से घायलों को सदर और मेडिकल कालेज ले जाया गया है।