गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के गोला थाना इलाके के देवकली गांव में शनिवार की रात पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। गाँव वालों के अनुसार इतनी दर्दनाक घटना पारिवारिक कलह की वजह से हुई है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
देवकली गांव के इंद्र बहादुर मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगता था इसी से परिवार का भरण पोषण होता था। गांव के लोगों का कहना है कि इंद्र बहादुर का पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था।
- सहेली से करूंगी शादी: 2 लड़कियों की दोस्ती प्यार में बदली, फिर दोनों ने शादी का किया फैसला
- रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार! एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा
- बुलेट (Bullet 350) सिर्फ 18700 रुपये की, चौंक गए लेकिन यह सच है!
- पिहानी ब्लॉक में टीकाकरण करने गई एएनएम से हुई अभद्रता, थाने में दी तहरीर
रविवार को सुबह उसके घर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने गेट तोड़कर देखा तो इंद्र बहादुर, उसकी पत्नी सुशीला देवी बेटी चांदनी और पुत्र आर्यन का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था।
सुशीला देवी के शरीर पर कई जगह कटने का निशान भी मौजूद हैं। देखने से लग रहा है कि आग लगने के पूर्व आपस में संघर्ष भी हुआ है। कमरे से मिट्टी के तेल की बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)