Homeगोरखपुर दर्दनाक हादसा: जलकर पति-पत्नी समेत 2 बच्चों की मौत, पारिवारिक कलह बना...

 दर्दनाक हादसा: जलकर पति-पत्नी समेत 2 बच्चों की मौत, पारिवारिक कलह बना घटना का कारण

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले के गोला थाना इलाके के देवकली गांव में शनिवार की रात पति-पत्नी और दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। गाँव वालों के अनुसार इतनी दर्दनाक घटना पारिवारिक कलह की वजह से हुई है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

देवकली गांव के इंद्र बहादुर मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगता था इसी से परिवार का भरण पोषण होता था। गांव के लोगों का कहना है कि इंद्र बहादुर का पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था।

रविवार को सुबह उसके घर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने गेट तोड़कर देखा तो इंद्र बहादुर, उसकी पत्नी सुशीला देवी बेटी चांदनी और पुत्र आर्यन का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था। 

सुशीला देवी के शरीर पर कई जगह कटने का निशान भी मौजूद हैं। देखने से लग रहा है कि आग लगने के पूर्व आपस में संघर्ष भी हुआ है। कमरे से मिट्टी के तेल की बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना