Homeहरदोईकिसानों के खाते में बकाया गन्ना मूल्य के 24 करोड़ रुपये भेजे

किसानों के खाते में बकाया गन्ना मूल्य के 24 करोड़ रुपये भेजे

हरदोई। किसानों के लिए राहत भरी खबर है। गत पेराई सत्र का किसानों का बकाया भुगतान शुरू हो गया है। बुधवार को जनपद की तीन चीनी मिलों ने बकाया गन्ना मूल्य के 24 करोड़ 67 लाख 85 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। अगले दो दिन में बड़ी संख्या में किसानों के बैंक खातों में बकाया गन्ना मूल्य पहुंच जाएगा। हालांकि इसके बाद भी तीनों चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 46 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है।

जनपद में तीन चीनी मिलें स्थापित हैं। लोनी, हरियावां और रुपापुर चीनी मिल में जिले के एक लाख से अधिक किसान गन्ना बेचते हैं। नियम के मुताबिक गन्ना की तौल होने के 14 दिनों के अंदर भुगतान किसान के बैंक खाते में पहुंच जाना चाहिए, लेकिन ऐसा होता नहीं है। गत पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने का भुगतान अब तक किसानों को नहीं हो पाया है। इस सबके बीच राहत भरी खबर यह है कि तीनों चीनी मिलों ने 24 करोड़ 67 लाख 85 हजार रुपये का भुगतान किसानों के बैंक खातों में बुधवार को भेजा है। इसके बावजूद अभी तीनों चीनी मिलों का 46 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान होना बाकी है।
रुपापुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 8 करोड़ 25 लाख 79 हजार रुपये, लोनी चीनी मिल का 13 करोड़ 55 लाख 29 हजार रुपये और हरियावां चीनी मिल का 25 करोड़ 2 लाख 8 हजार रुपया बाकी है। तीनों ही चीनी मिलें पिछले कुछ दिनों में भुगतान को लेकर जो संजीदगी दिखा रहीं हैं, उससे लग रहा है कि इसी माह गत पेराई सत्र का शत प्रतिशत भुगतान हो जाएगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना