Homeहरदोईकिसान गोष्ठी एवं मेले का किया गया आयोजन

किसान गोष्ठी एवं मेले का किया गया आयोजन

हरदोई: संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र परिसर बिलग्राम चुंगी हरदोई में किसान गोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती ने फीता काटकर किया उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले 08 कृषकों को प्रमाणपत्र, शाल एवं डीबीटी के माध्यम से धनराशि देकर सम्मानित किया

उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने बताया है कि आज किसान दिवस के अवसर पर संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र परिसर बिलग्राम चुंगी हरदोई में किसान गोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषकों तथा क्षेत्रीय कृषि कार्यकर्ताओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मेले का उद्घाटन मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया। उन्होने मेले के स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया तथा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रृद्धाजंलि अर्पित की।

WhatsApp Image 2021 12 23 at 6.22.32 PM min

यह भी पढ़े :घर के प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकते है:- मा0 सांसद

उप निदेशक कृषि द्वारा मुख्य अतिथि महोदया, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं प्रगतिशील किसानों तथा मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए चौ0 चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं उनके देश सेवा पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के उत्कृष्ट उत्पादन देने वाले कृषकों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको द्वारा कृषकों की समस्याओं/संकाओं का निवारण किया गया तथा उद्यान, पशुपालन, मत्स्य एवं गन्ना विभाग द्वारा किसान हित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें :मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले 08 कृषकों को प्रमाणपत्र, शाल एवं डीबीटी के माध्यम से धनराशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के 05-05 कृषकों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए प्रशस्तिपत्र/धनराशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चौ0 चरण सिंह के कृषि के क्षेत्र में किये गये योगदान को याद किया गया।

यह भी पढ़ें : जनपद में युवाओं के लिए लगाया गया जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना