Homeहरदोईकुंडी खटकाकर बनाएंगे मतदाता

कुंडी खटकाकर बनाएंगे मतदाता

हरदोई : एक जनवरी 2021 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मताधिकार मिल जाएगा। आयोग के कार्यक्रम अनुसार (मंगलवार) आज से 3431 मतदेय केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफीसर) घर-घर कुंडी खटकाकर सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म भरवाने का काम करेंगे। सब कुछ ठीक-ठाक रहा और समय से प्रिट तैयार हो गए तो युवाओं को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पहचान पत्र मिल जाएंगे।

विधानसभा और लोकसभा के चुनाव भले ही नजदीक न हो, पर भारत निर्वाचन आयोग विधानसभावार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण आज से शुरू कराए जाने का कार्यक्रम दिया है। पुनरीक्षण में बीएलओ द्वारा वर्तमान सूची का प्रकाशन मतदेय केंद्र पर किया जाएगा। जहां पर लोग सूची में नाम देख सकेंगे। बीएलओ घर-घर जाकर सूची में शामिल मतदाताओं के संबंध में जानकारी लेंगे। पुनरीक्षण में 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवक-युवतियों, नवविवाहिता और वंचित लोगों के संबंध में जानकारी लेंगे और मतदाता बनाने के लिए फार्म भरवाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अविनाश कुमार का कहना है कि सभी एसडीएम को पुनरीक्षण कार्य शुद्ध एवं सही प्रकार से कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के तौर पर एसडीएम बीएलओ के कार्यों का निरंतर पर्यवेक्षण, अभिलेखों का परीक्षण करेंगे। बीएलओ द्वारा जमा की जाने वाली सूची की जांच-पड़ताल करते हुए नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए फीड कराएंगे।

कुछ इस प्रकार से चलेगा पुनरीक्षण कार्यक्रम : डीएम ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान 17 नवंबर से 15 दिसबंर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 22 एवं 28 नवंबर और 5 एवं 13 दिसंबर को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलेगा। 15 जनवरी 2021 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना