Homeहरदोईछह दिसंबर से नहरों में पानी की होगा उपलब्ध होगा

छह दिसंबर से नहरों में पानी की होगा उपलब्ध होगा

हरदोई : रबी फसलों की सिचाई के लिए किसानों को छह दिसंबर से नहरों में पानी की उपलब्ध होगा। सिचाई विभाग ने जिले की 167 नहरों, रजबहों की सिल्ट सफाई विभागीय मद से शुरू करा दी है। करीब 64 रजबहों, नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य मनरेगा मद से प्रस्तावित है। प्रस्तावों के स्वीकृत होते ही नहरों और रजबहों की सिल्ट सफाई का कार्य शुरू कराया जाएगा।

शासन की ओर से नहरों से किसानों को मुफ्त सिचाई की सहूलित दी गई है। शासन स्तर पर गठित समिति द्वारा अब साल में एक बार रबी फसलों के समय नहरों, रजबहा और माइनर की सिल्ट सफाई की व्यवस्था दी गई है। शारदा कैनाल के अधिशासी अभियंता एके गौतम का कहना है कि जिले में कुल मिलाकर सभी खंडों की 204 नहरें, रजबहा और माइनर हैं।

रबी फसलों में सिल्ट सफाई के लिए विभागीय मद से 167 रजबहा और माइनर को चयनित कर काम कराया जा रहा है। विभागीय मद से कराए जाने वाले कार्यों के लिए ई-निविदा के माध्यम से फर्मों को काम मिला है। सभी फर्मों के संचालकों को समय से सिल्ट सफाई की डेडलाइन दी गई है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना