Homeहरदोईट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पिहानी। हरदोई पिहानी मार्ग पर पिहानी कोतवाली क्षेत्र के हरियाली पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया,पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पिहानी कोतवाली के दुल्हापुर गांव निवासी आशीष उर्फ पिंटू (40) पुत्र शिवरतन हरदोई की ओर से पिहानी की ओर जा रहा था। हरियाली पेट्रोल पंप के पास गन्ने से लदे ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई ।



इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के लिए उसे सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृतक लखनऊ में रहता था।

यह भी पढ़ें : जब स्कूल में घुस गया भारी भरकम अजगर,मचा हड़कंप

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें