हरदोई,नगर पालिका परिसर में अवस्थापना विकास निधि व 15वें वित्त आयोग से वित्त पोषित से निर्मित नवीन डिस्ट्रिक्ट इन्ट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर एवं नगर पालिका सभागार का लोकार्पण मुख्य अतिथि मा0 विधान सभा उपाध्यक्ष श्री नितिन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि/आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से शिलापट की डोरी खींच कर एवं सभागार का फीताकाट कर किया।
लोकार्पण के उपरान्त नव निर्मित कोविड कमाण्ड सेण्टर एवं सभागार की प्रशंसा करते हुए मा0 विधान सभा उपाध्यक्ष ने कहा कि एचसीएल कंपनी के सहयोग से निर्मित कोविड कमाण्ड सेण्टर की स्थापना से जनपद के हर क्षेत्र में कोविड मरीजों की जानकारी प्राप्त होगी और समय से उनको ईलाज के निकट के अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा और सभागार के निर्माण हो जाने से वीडियों क्रान्फेसिंग के माध्यम से बैठकों का आयोजन किया जायेगा जिससे अधिकारियों एवं सभासदों को सुविधा होगी।
इस अवसर पर मा0 आयुक्त महोदय ने भी नव निर्मित कमाण्ड सेन्टर एवं सभागार की प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मा0 उपाध्यक्ष एवं आयुक्त महोदय का आभार व्यक्ति किया तथा कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर एवं सभागार की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, एचसीएल कंपनी हेड आलोक वर्मा एवं सभासद आदि उपस्थित रहें।