Home हरदोई किसानों के सहयोग से हम छुट्टा पशुओं की समस्या का निराकरण करने...

किसानों के सहयोग से हम छुट्टा पशुओं की समस्या का निराकरण करने मे अवश्य सफल होगेंः-जिलाधिकारी

हरदोई,आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता मे जनपद के सभी किसान संगठनों की बैठक हुयी। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा छुट्टा पशुओं की समस्या के निराकरण के लिए प्रशासनिक स्तर पर बनायी गयी कार्य योजना के सम्बन्ध मे किसानों को अवगत कराया जिलाधिकारी ने बताया कि हरदोई जनपद मे कुल 109 गौ संरक्षण केन्द्रों मे 13 हजार और सहभागिता योजना के अन्तर्गत 3 हजार पशुओं को संरक्षित किया जा चुका है।

प्रत्येक केन्द्र मे 50 अतिरिक्त पशुओं के लिए टीन शेड बनाने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 20 से 30 पशुओं के लिए एक अस्थाई पशु बाड़े का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त न्याय पंचायत स्तर पर अस्थाई गौ आश्रय स्थलों के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है।

बन्द और तैयार गौ शालाओं को क्रियाशील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्या के निराकरण मे किसानों का पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रशासन और किसानों के बीच कोई दूरी नही रहनी चाहिए। किसानों के सहयोग से हम छुट्टा पशुओं की समस्या का निराकरण करने मे अवश्य सफल होगें।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जे0एन0 पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर, उपायुक्त मनरेगा प्रमोद कुमार चन्द्रौल, जिला पंचायती राज अधिकारी गिरीशचन्द्र, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार और बड़ी संख्या मे किसान प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...