हरदोई : पंचायत चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। मतदाता सूची की पांडुलिपियों (ड्राफ्ट कॉपी) तैयार कराए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुनरीक्षण बाद आई स्थिति के अनुसार ड्राफ्ट कॉपी तैयार कराई जा रही है, जिसमें नए जुड़े मतदाता, नाम काटे गए मतदाता और संशोधन को तैयार कराया जा रहा है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम लाल भार्गव ने बताया कि 1306 ग्राम पंचायतों में कराए गए मतदाता सूची के बूथ लेवल ऑफीसर के माध्यम से पुनरीक्षण के बाद सामने आइ स्थिति के अनुसार संबंधित तहसीलों के मतदाता पंजीकरण सेंटरों के माध्यम से ड्राफ्ट कॉपी को तैयार कराया जा रहा है। जो दावे और आपत्तियां आएंगी उनका 13 से 19 दिसंबर तक दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 20 से 28 दिसंबर तक पूरक सूची तैयार कराई जाएंगी। 29 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा। 1500 मतदाता वाली सूची हो रहीं फीड : सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग ने 1500 मतदाता वाली ग्राम पंचायतों की सूची को पहले प्राप्त करते हुए फीड कराए जाने की व्यवस्था दी है। पांच नवंबर तक प्राप्त की गई 1500 मतदाता वाली सूची की फीडिग तेजी के साथ शुरू करा दी गई है। 1500 से अधिक मतदाता वाली ग्राम पंचायतों की सूची की पांडुलिपि भी प्राप्त होनी शुरू हो गई है। उन्हें भी जल्द ही फीड करा लिया जाएगा।