Homeहरदोईमोडिफाइड साइलेंसर लगवाना पड़ा भरी नौ बुलेट पर 1 लाख 35 हजार...

मोडिफाइड साइलेंसर लगवाना पड़ा भरी नौ बुलेट पर 1 लाख 35 हजार का जुर्माना

हरदोई। कंपनी से बुलेट में लगकर आया साइलेंसर हटवाकर उसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगवाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले बाइक सवार मंगलवार को कार्रवाई की जद में आ गए। एआरटीओ प्रवर्तन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा शहर में चलाए गए अभियान के दौरान ऐसी नौ बाइकें मिलने पर टीम ने वाहन चालकों पर 1 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें : गैरहाजिरी पर 24 कर्मचारियों का सीडीओ ने रोका वेतन

बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगवाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ शासन ने सख्त अभियान चलाए जाने का आदेश दिया है। इसको लेकर मंगलवार से संभागीय परिवहन विभाग व उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने तीन दिवसीय संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है।

मंगलवार को पहले दिन एआरटीओ प्रर्वतन दयाशंकर व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुशील शुक्ला ने लखनऊ चुंगी पर बुलेट की जांच की। जांच के दौरान टीम ने कुल 18 बुलेट की जांच की।

यह भी पढ़ें : गैरहाजिरी पर 24 कर्मचारियों का सीडीओ ने रोका वेतन

इस दौरान नौ बुलेट में ध्वनि 80 डेसिबल (ध्वनि मापने का पैमाना) से अधिक पाई गई। जिस पर एआरटीओ ने 15 हजार रुपये प्रति बाइक के हिसाब से नौ बाइकों पर 1 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एआरटीओ दयाशंकर ने बताया कि अभियान दो दिसंबर तक जारी रहेगा।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना