पिहानी, हरदोई। अनिल वर्मा/ अरविंद राठौर
वसंत पंचमी के अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हवन पूजन के साथ मां सरस्वती का आवाहन किया गया। माता भगवती देवी ट्रस्ट के कार्यालय पर गायत्री यज्ञ किया गया इस अवसर पर विशेष आहुतियों के साथ लोगों ने आहुतियां समर्पित की।
इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय इटारा में माँ शारदे का पूजन किया गया और हवन किया गया प्रधानाचार्या डॉ सुमनलता द्विवेदी ने मुख्य पूजन किया। सरस्वती विद्या मंदिर पर प्रबंधक नवनीत बाजपेयी,प्रधानाचार्य अरुणेश तिवारी ने पूजन गया। मोहल्ला भाटन टोला में अनुराग शुक्ला के यहां वसंत पंचमी के अवसर पर गायत्री यज्ञ सम्पन्न हुआ। समस्त कार्यक्रम माता भगवती देवी ट्रस्ट की टोली ने सम्पन्न कराए। टोली नायक प्रियंक दीक्षित ने वसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन परम पूज्य गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी का आध्यत्मिक जन्मदिवस का दिन भी होता है। अखंड ज्योति प्रज्वलन से लेकर जो भी महत्वपूर्ण कार्य गुरुदेव ने किए उनकी शुरुआत वसंत पंचमी से ही कि गयी। इस दौरान गायत्री चालीसा का वितरण भी ट्रस्ट की ओर से किया गया। इस दिव्य दिवस के अवसर पर लोगों ने अपनी बुराई को छोड़कर समाजहित में समयदान देने का संकल्प भी लिया। रामलखन सविता,विपुल मिश्रा, अरविंद राठौर,प्रियंका, जानसी दीक्षित, शीलू मिश्रा, मोनू आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया