Homeहरदोईविधायक आशू ने मल्लावां में किया पॉलिक्लिनिक का शुभारंभ

विधायक आशू ने मल्लावां में किया पॉलिक्लिनिक का शुभारंभ


हरदोई।विधायक आशीष कुमार सिंह आशू ने मल्लावां के इस्कॉन पॉलीक्लिनिक एवं नेत्र केंद्र का आज विधि-विधान व पूजा-पाठ के उपरांत फीता काटकर शुभारम्भ किया। समारोह में पहुंचने पर डॉ. अंकित वर्मा ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया । पॉलीक्लिनिक के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक डॉ पी.के वर्मा ने बताया कि इस क्लीनिक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है कि गांव के दूरदराज इलाकों से आए हुए लोगों को सस्ता व उच्च कोटि का इलाज सुनिश्चित हो सके ।
डा.अंकित वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ दिव्या वर्मा के अलावा कई अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं समय-समय पर इस पॉलीक्लिनिक को मिलती रहेंगी ,जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को निश्चित रूप से मिलेगा विधायक श्री आशू ने इस पॉलीक्लिनिक की सफलता व उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हुये संचालको को शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विद्या राम वर्मा, नगर विकास सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राम आसरे सिंह, समाजसेवी मंजेश सिंह, भाजपा नेता अशोक सिंह , नंदकिशोर गुप्ता समेत क्षेत्र के तमाम भाजपा नेता ,संभ्रांत एवं प्रतिष्ठित नागरिक भी मौजूद थे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना