Homeहरदोईसपा सरकार में हवाई जहाज से लखनऊ आते थे दंगाई: नरेश अग्रवाल

सपा सरकार में हवाई जहाज से लखनऊ आते थे दंगाई: नरेश अग्रवाल

हरदोई : पूर्व सांसद भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि सपा सरकार में दंगे के आरोपियों को हवाईजहाज से लखनऊ लाकर मुलायम सिंह यादव से मिलाया जाता था। इसके बाद उन पर कार्रवाई न किए जाने का फरमान जारी होता था। लेकिन योगी सरकार में जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई जरूर होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दम से हिंदू और हिंदुस्तान सुरक्षित है। वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा कि जब पूरा देश जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक मना रहा था तो प्रियंका वाड्रा गोवा में नाच रहीं थीं। शनिवार को शहर के एक बरातघर में आयोजित सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि नेपाल कभी हिंदू राष्ट्र था, लेकिन अब नहीं रहा।

बांग्लादेश और पाकिस्तान का उदाहरण देकर कहा कि जिन देशों में भी हिंदू हैं, वहां उनकी संख्या कम होती जा रही है। ब्राह्मणों और वैश्यों में समाज को दिशा देने की ताकत होती है। ब्राह्मण अगर धर्म की नींव हैं तो वैश्य उसकी दीवार हैं। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट रहने का है। छुट्टा मवेशियों से समस्या है, लेकिन गाय को काटने का कलंक नहीं ले सकते। विधानसभा उपाध्यक्ष और सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने आगरा देखा, मकबरे बनवाए, लेकिन अयोध्या की तरफ नहीं देखा।

हमेशा ही विधानसभा चुनाव की शुरुआत करने से पहले प्रबुद्ध सम्मेलन में ब्राह्मणों से आशीर्वाद मिलता है और इस बार भी इसकी जरूरत है। सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामअवतार शुक्ला, नगर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, माधौगंज नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, पूर्व विधायक धर्मज्ञ मिश्रा, जेपी अवस्थी आदि ने भी संबोधित किया। संचालन नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रामप्रकाश शुक्ला ने किया। 

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना