Homeहरदोईसराफा व्यवसायी से 11 हजार रुपये की लूट

सराफा व्यवसायी से 11 हजार रुपये की लूट

शाहाबाद। ग्राम ककरघटा निवासी महेंद्र गुप्ता की कस्बे में गुलाब बैंड चौराहे के पास सराफा व रेडीमेड की दुकान है। महेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की रात दुकान बंद करने के बाद महेंद्र बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में मीरपुर गन्नू के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया। इस पर उसकी व युवकों की बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत

बताया कि किसी तरह वहां से उठकर वह खेतों की तरफ भागने लगा। कुछ दूर जाने पर पीछे से आए बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। बदमाशों ने उस पर तमंचा तान दिया और 11 हजार रुपये व दो मोबाइल लूट लिए। इसके बाद बदमाश भाग गए।

सराफा व्यवसायी ने बताया कि घटना के बाद उसकी सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई और जांच की। जांच के दौरान एक मोबाइल सड़क किनारे पड़ा मिला। प्रभारी कोतवाल इफ्तियार हुसैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना