Homeहरदोईसिर कूचकर हत्या, शव मंदिर के निकट फेंका

सिर कूचकर हत्या, शव मंदिर के निकट फेंका

बिलग्राम : दीवाली की रात एक युवक की सिर कुचकर हत्या कर दी गई। युवक का शव बसहर गांव के मंदिर के निकट पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर हत्या की एफआइआर दर्ज कर ली है।

ग्राम बलेंदा निवासी राजेश पुत्र छोटेलाल शराब का आदी था। चाचा सीताराम ने बताया कि राजेश घर में अकेले रहते थे। परिवार के सभी लोग दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। शराब अधिक पीने के कारण पत्नी छोड़कर चली गई थी। शनिवार की शाम को लगभग सात बजे राजेश घर से निकल गए थे। उसके बाद कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह शव गांव से चार किलोमीटर दूर बसहर गांव के मंदिर के निकट पड़ा मिला। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चाचा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना