बिलग्राम : दीवाली की रात एक युवक की सिर कुचकर हत्या कर दी गई। युवक का शव बसहर गांव के मंदिर के निकट पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर हत्या की एफआइआर दर्ज कर ली है।
ग्राम बलेंदा निवासी राजेश पुत्र छोटेलाल शराब का आदी था। चाचा सीताराम ने बताया कि राजेश घर में अकेले रहते थे। परिवार के सभी लोग दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। शराब अधिक पीने के कारण पत्नी छोड़कर चली गई थी। शनिवार की शाम को लगभग सात बजे राजेश घर से निकल गए थे। उसके बाद कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह शव गांव से चार किलोमीटर दूर बसहर गांव के मंदिर के निकट पड़ा मिला। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चाचा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।