Homeहरदोईहरदोई: नौकरी लगवाने के बहाने साथ ले जाकर किया दुष्कर्म

हरदोई: नौकरी लगवाने के बहाने साथ ले जाकर किया दुष्कर्म

हरपालपुर : हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पड़ोसी गांव के युवक पर फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने के बहाने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बताया कि बीती 25 सितंबर को पड़ोसी गांव सुभौआपुर निवासी पूर्व परिचित सुधीर उसके घर आया। फर्रुखाबाद के एक सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने की बात कहकर उसे घर से ले गया।

फर्रुखाबाद में एक किराये के कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आधार कार्ड, फोटो लेकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। युवती ने इस सब पर नाराजगी जताई, तो युवक उसे घर छोड़ गया। बुधवार को युवती ने कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक राघवन सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना