Homeहरदोईहरदोई : VIP नंबर फर्जी तरीके से पोर्ट करने वाले 4 आरोपी...

हरदोई : VIP नंबर फर्जी तरीके से पोर्ट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

हरदोई।शहर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर साइबर बदमाशों के गिरोह का भंडाफोड़ किया, भारती एयरटेल कंपनी विभूति खंड गोमतीनगर कैंपस की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने जाँच कर कार्यवाई की, रिटेलर प्रवेश मोबाइल शॉप के मालिक राकेश अपने साथियों के साथ फर्जी तरीके से पैन कार्ड आदि दस्तावेजों के माध्यम से VIP नंबर फर्जी सिमकार्ड का दुरूपयोग कर रहे है

हरदोई पुलिस ने सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व में साइबर बदमाशों के गिरोह का खुलासा किया, सिम कार्ड बेचने के कार्य में अन्य प्रदेशों राजस्थान,ओडिशा के आरोपी शामिल है , फर्जी तरीके से VIP नंबर के माध्यम से लाखों रुपये की लूट घटना कों देते अंजाम थे

‘फेस स्वैप एप्लीकेशन’ व ‘फेक पैन कार्ड ऐप’ के माध्यम से फर्जी तरीके से पहचान पत्र बनाकर एवं कूट रचित दस्तावेजों से VIP नम्बर के सिम स्वैप कर उपभोक्ताओं कों देते झांसा थे , एयरटेल एक्टिवेशन अधिकारी अरुणेश कुमार भी फर्जी सिम कार्ड का वेरिफिकेशन कर गिरोह कों संरक्षण देता था, यूनिक पोर्टिंग कोड निकालकर VIP नंबर की सिम कार्ड निकालकर मनमाने दामों में बेचने का काम करता था,

शहर कोतवाली पुलिस ने गैंग के सरगना सहित 04 शातिर आरोपियों कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है , पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तरीके से स्वैप किए गये VIP नंबर के 16 सिम,09 मोबाइल,01 लैपटॉप बरामद किये

एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरोह के दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा एसपी श्री कुमार विशेष अभियान शिकंजा के तहत पुलिस ने साइबर बदमाशों गिरफ्तारी की, एसपी ने गिरोह का खुलासा करने वाली टीम कों 25 हजार का इनाम देकर पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें :

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना