Homeहरदोईपिहानी: रोजगार मेले में 136 युवाओं का हुआ चयन,15 को ही मिला...

पिहानी: रोजगार मेले में 136 युवाओं का हुआ चयन,15 को ही मिला ऑफर लेटर

हरदोई। पिहानी स्थित आईटीआई कालेज में पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन की ओर से आयोजित रोजगार मेले में 136 युवाओं को रोजगार मिला। इनमें से पंद्रह युवाओं को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेयी ने मौके पर ही ऑफर लेटर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि कुशी वाजपेयी किया। उन्होंने कहा कि चयनित युवा कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें। इस तरह से वह कम समय में और आगे का रास्ता तय कर सकेंगे।

रोजगार मेले में 136 युवकों का हुआ चयन

जिला कौशल प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 136 युवकों को विभिन्न कंपनियों के लिए चयनित किया गया। इनमें से 15 को ही ऑफर लेटर प्रदान किया गया। शेष लोगों को संबंधित संस्थान में अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस दौरान आईटीआई पिहानी के प्रधानाचार्य रोहित श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, दिलीप वर्मा, राकेश श्रीवास्तव व मोहसिन खां आदि रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना