हरदोई। पिहानी स्थित आईटीआई कालेज में पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन की ओर से आयोजित रोजगार मेले में 136 युवाओं को रोजगार मिला। इनमें से पंद्रह युवाओं को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेयी ने मौके पर ही ऑफर लेटर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि कुशी वाजपेयी किया। उन्होंने कहा कि चयनित युवा कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें। इस तरह से वह कम समय में और आगे का रास्ता तय कर सकेंगे।
- यह भी पढ़ें:
- सबकी बोलती बंद करने आ रहा है Xiaomi 13T Pro, कीमत सिर्फ इतनी
- Samsung Galaxy A25 5G पर हजारों रुपये की छूट
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
रोजगार मेले में 136 युवकों का हुआ चयन
जिला कौशल प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 136 युवकों को विभिन्न कंपनियों के लिए चयनित किया गया। इनमें से 15 को ही ऑफर लेटर प्रदान किया गया। शेष लोगों को संबंधित संस्थान में अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस दौरान आईटीआई पिहानी के प्रधानाचार्य रोहित श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, दिलीप वर्मा, राकेश श्रीवास्तव व मोहसिन खां आदि रहे।