हरदोई; जनपद में अवैध शराब निकासी एवं बिक्री के विरूद्ध प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा लगातार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से आबकारी दुकानों की चेकिंग, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों, वाहनों एवं एल्कोहल व एथेनॉल तथा मिथाइल के टैंकरों की सघन चेकिंग की जा रही है।
- यह भी पढ़ें:
- 7 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकोंं को 12 से 25 अक्तूबर तक मिलेगा फ्री राशन
- इमरजेंसी अलर्ट मैसेज: फोन पर क्यों आ रहे तेज आवाज के साथ अलर्ट, आपके लिए खतरा तो नहीं
- शराब का पौवा वापस नहीं किया तो कर दी हत्या, 2 गिरफ्तार
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
आज अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा थाना–पिहानी के ग्राम जहौरा, बघौछा, रामसिंहपुरवा एवं कपूरापुर थाना-शाहाबाद के ग्राम-वासितनगर, पिढ़ाता थाना हरपालपुर के ग्राम-बिरौली, चाऊँपुर के अर्न्तगत सहित औचक दबिश में लगभग 140 ली0 अवैध कच्ची शराब जब्त की. साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
इसके साथ ही लगभग 550 कि०ग्रा० लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया है. इसके साथ ही आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत 08 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।