Homeहरदोई15 साल की नाबालिग किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, जाने पूरा...

15 साल की नाबालिग किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, जाने पूरा मामला

हरदोई/HDI BHarat: 15 साल की किशोरी ने जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। जब इस बात का परिजनों को पता चला तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गयी। हालांकि परिजनों ने अभी तक उस आरोपी रिश्तेदार के नाम का खुलासा नहीं किया है।

मामला टड़ियावां थाने के एक गांव का है। यहां रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग किशोरी के साथ उसी के एक रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया। किशोरी ने डर के चलते अपने घरवालों को इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं बताया, लेकिन जब वह गर्भवती हुई और धीरे-धीरे आठ माह गुजर गए तो उसे देखकर घरवालों के पैरों तले की जमीन खिसक गयी। पिछले हफ्ते लड़की की तबीयत बिगड़ गई।

परिजनों ने उसे 8 जून को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसने एक बच्चे को जन्म दिया। मंगलवार को नाबालिग के मां बनने की खबर से खलबली मच गई। अफसरों की टीम महिला हॉस्पिटल की तरफ दौड़ पड़ी। बताया गया है कि उसके बयान लिए गए हैं, ताकि कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके।

इस घटना पर टड़ियावां के कोतवाल गंगेश शुक्ला का कहना है कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट