हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन घायल हुई है जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सुरसा तकिया मजरा पहुंटेरा निवासी सुरेश चन्द्र अपने भतीजे पारुल व पत्नी व बेटी राखी के साथ गौसगंज को वैवाहिक कार्यक्रम में आए थे। रविवार को भतीजा पारुल व बेटी राखी घर वापस बाइक से जा रहे थे।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई: आखिर ससुराल में दामाद की जमकर क्यों हुई खातिरदारी
- विधवा को शादी का झांसा देकर बनाये शारीरिक संबंध, फिर जबरन कराया गर्भपात
- युवक का जबरन गुप्तांग काट बनाया किन्नर
इसी दौरान संडीला मल्लावां मार्ग पर गौसगंज में अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया। घायल 18 वर्षीय पारुल पुत्र पुत्तीलाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जबकि घायल राखी पुत्री सुरेशचन्द्र को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर को रिफर कर दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में कासिमपुर कोतवाल ने बताया कि एक हादसा हुआ है। जिसमें एक युवक की मौत हुई है जबकि एक बालिका घायल है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)