Home हरदोई हरदोई के टड़ियावां में 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर हुई राख

हरदोई के टड़ियावां में 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर हुई राख

टड़ियावां/हरदोई: हरदोई के टड़ियावां इलाके में एक किसान के लगभग तीन एकड़ गन्ने की फसल में अचानक आग लग गई। कोई कुछ समझा जाता, उससे पहले गन्ने सारी फसल जल कर राख हो गई। आग की लपटें आस-पास के खेतों को अपनी गिरफ्त में लेती, उससे पहले गांव वालों ने उसे काबू कर लिया।

बताया गया है कि टड़ियावां थाने के गुरसण्डा गांव के किनारे रामसेवक पुत्र प्रीतम के लगभग तीन एकड़ खेत में गन्ने की फसल खड़ी थी। शनिवार को अचानक रामसेवक के खेत में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर वहां हड़कंप मच गया। वहां आस-पास के किसान अपनी-अपनी फसल को बचाने का जतन करने लगे।

सभी गांव वाले दौड़ पड़े। आग अपना दायरा बढ़ाती, उससे पहले ही उसे काबू कर लिया गया। बताते हैं कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस बारे में क्षेत्रीय लेखपाल शिवदयाल ने मौका-मुआयना कर नुकसान का आंकलन इकठ्ठा कर लिया है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।