Homeहरदोईहरदोई के टड़ियावां में 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर हुई राख

हरदोई के टड़ियावां में 3 एकड़ गन्ने की फसल जलकर हुई राख

spot_imgspot_imgspot_img

टड़ियावां/हरदोई: हरदोई के टड़ियावां इलाके में एक किसान के लगभग तीन एकड़ गन्ने की फसल में अचानक आग लग गई। कोई कुछ समझा जाता, उससे पहले गन्ने सारी फसल जल कर राख हो गई। आग की लपटें आस-पास के खेतों को अपनी गिरफ्त में लेती, उससे पहले गांव वालों ने उसे काबू कर लिया।

बताया गया है कि टड़ियावां थाने के गुरसण्डा गांव के किनारे रामसेवक पुत्र प्रीतम के लगभग तीन एकड़ खेत में गन्ने की फसल खड़ी थी। शनिवार को अचानक रामसेवक के खेत में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर वहां हड़कंप मच गया। वहां आस-पास के किसान अपनी-अपनी फसल को बचाने का जतन करने लगे।

सभी गांव वाले दौड़ पड़े। आग अपना दायरा बढ़ाती, उससे पहले ही उसे काबू कर लिया गया। बताते हैं कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस बारे में क्षेत्रीय लेखपाल शिवदयाल ने मौका-मुआयना कर नुकसान का आंकलन इकठ्ठा कर लिया है।

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट