Home हरदोई Hardoi: चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के लैपटॉप, प्रोजेक्टर, टेबलेट...

Hardoi: चोर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के लैपटॉप, प्रोजेक्टर, टेबलेट सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

हरदोई। सुरसा पुलिस ने चोरों के एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से क्षेत्र से चोरी हुए लैपटॉप, प्रोजेक्टर, टेबलेट सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। गैंग का एक चोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

चोरी मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि बताया कि पकड़े गए चोरों ने फर्नीचर की दुकान, प्राथमिक विद्यालय व डिग्री कॉलेज में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। एएसपी के मुताबिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया था।

पुलिस ने बताया कि थाना सुरसा पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में खुटेहना तिराहे पर मौजूद थी, तभी धिंन्नी तिराहे की ओर से बाइक सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोका गया। तलाशी के दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक के पास से चोरी का सामान मिला।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विनीत राजवंशी और दूसरे ने अपना नाम वीरपाल निवासी ग्राम पौथेपुरवा बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया इनके दो अन्य साथियों के साथ लोगों ने एक डिग्री कॉलेज में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर इनके तीसरे साथी विशाल राजवंशी को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि जो फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।