हरदोई। सुरसा पुलिस ने चोरों के एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से क्षेत्र से चोरी हुए लैपटॉप, प्रोजेक्टर, टेबलेट सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। गैंग का एक चोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
चोरी मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि बताया कि पकड़े गए चोरों ने फर्नीचर की दुकान, प्राथमिक विद्यालय व डिग्री कॉलेज में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। एएसपी के मुताबिक घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया था।
पुलिस ने बताया कि थाना सुरसा पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में खुटेहना तिराहे पर मौजूद थी, तभी धिंन्नी तिराहे की ओर से बाइक सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोका गया। तलाशी के दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक के पास से चोरी का सामान मिला।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विनीत राजवंशी और दूसरे ने अपना नाम वीरपाल निवासी ग्राम पौथेपुरवा बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया इनके दो अन्य साथियों के साथ लोगों ने एक डिग्री कॉलेज में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर इनके तीसरे साथी विशाल राजवंशी को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि जो फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi: 400 महिलाएं हुई ठगी का शिकार, एक NGO ने रोजगार के नाम पर ठगे लाखों रुपये
- Shubman Gill: शुभमन गिल ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक बनाये 208 रन
- नौकरी के नाम पर 35 लाख की ठगी, एलडीए और बिजली विभाग में नौकरी दिलाने का किया था वादा