हरदोई: जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में बिजली के करंट के चपेट में आकर एक शिक्षामित्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बालामऊ के रहने वाले 46 वर्षीय मनोहर मौर्य शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। वह कछौना विकास खंड के देवमनपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाते थे।
मनोहर मौर्य के परिवार में पत्नी उमा के अलावा दो बच्चे हैं। मृतक की पत्नी उमा ने बताया कि वह बाथरूम में नहा रहे थे। उसी दौरान उसमे लगे टुल्लू मोटर के करंट की चपेट में आ गए। उनके चीखने की आवाज सुनकर घर पर मौजूद परिजन बाथरूम में पहुंचे। किसी तरह उन्हें छुड़ाया गया और गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई।
सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंची कोतवाली शहर पुलिस ने शिक्षामित्र के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना को लेकर परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।
- यह भी पढ़ें:
- पहली बार भारतीय सड़कों पर दिखी Maruti Suzuki EVX , जाने इसके दमदार फीचर और संभावित कीमत
- KTM Duke 390 की स्पीड और फीचर देख आपके भी उड़ जायेंगे होश
- अपात्र राशन कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर–
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत