Homeहरदोईकरंट की चपेट में आने से 46 वर्षीय शिक्षामित्र की मौत, नहाते...

करंट की चपेट में आने से 46 वर्षीय शिक्षामित्र की मौत, नहाते वक्त हुआ हादसा

हरदोई: जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में बिजली के करंट के चपेट में आकर एक शिक्षामित्र की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बालामऊ के रहने वाले 46 वर्षीय मनोहर मौर्य शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। वह कछौना विकास खंड के देवमनपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाते थे।

मनोहर मौर्य के परिवार में पत्नी उमा के अलावा दो बच्चे हैं।  मृतक की पत्नी उमा ने बताया कि वह बाथरूम में नहा रहे थे। उसी दौरान उसमे लगे टुल्लू मोटर के करंट की चपेट में आ गए। उनके चीखने की आवाज सुनकर घर पर मौजूद परिजन बाथरूम में पहुंचे। किसी तरह उन्हें छुड़ाया गया और गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंची कोतवाली शहर पुलिस ने शिक्षामित्र के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया है। घटना को लेकर परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें