हरदोई: अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत ‘गैंगस्टर एक्ट के 02 शातिर अभियुक्तों की करीब 03 करोड़ 55 लाख रुपये की अवैध तरीके से अर्जित कुल 11 संपत्तियों को किया कुर्क गया ।
थाना टड़ियावां में उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम पंजीकृत गैंगस्टर दिनांक 23.03.2023 को थाना टड़ियावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में नामित अभियुक्त सलीम को काला आम तिराहा थाना टड़ियावां से गिरफ्तार किया गया था.
वहीं दिनांक 28.03.2023 को गैंगस्टर एक्ट के अन्य नामित अभियुक्त हनीफ को ग्राम देविया फत्तेपुर में प्राथमिक पाठशाला के निकट से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
- यह भी देखें-
- आई फ्लू का कहर: बावन केजीबीवी की 24 छात्राएं आई फ्लू की चपेट में, कैसे बचें
- 13 वर्षीय किशोरी ने युवकों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप
इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त हनीफ उर्फ सुट्टे पुत्र स्व0 आबिद खाँ और मो० सलीम पुत्र स्व0 आबिद खाँ निवासी ग्राम देविया फत्तेपुर थाना टड़ियावां, हरदोई की अवैध रुप से अर्जित सम्पत्तियों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 03 करोड 55 लाख रूपये की कुल 11 सम्पत्तियों को जिलाधिकारी हरदोई के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया ।
उपरोक्त कुल 11 चल/अचल संपत्तियों को तहसीलदार टड़ियावां व क्षेत्राधिकारी हरियावां द्वारा संपत्ति कुर्क की गयी व उप जिला मजिस्ट्रेट सदर हरदोई को रिसीवर नियुक्त किया गया है।

कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण –
अभियुक्त हनीफ उर्फ सुट्टे पुत्र स्व0 आबिद खाँ द्वारा अवैध तरीके से अर्जित सम्पत्ति का विवरण-
- • ग्राम देविया फत्तेपुर थाना टड़ियावां में स्थित 0.1350 हे0 कृषि भूमि को कुर्क किया गया व अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी के नाम से ग्राम कोटरा में 1.) 0.1500 हे0, 2.) 0.18880 हे0, 3.) 0.0766 हे0, 4.) 0.2300 हे0, 5.) 0.3444 हे0 कृषि भूमि व ग्राम देविया में 6.) 0.3830 हे0 भूमि को चिन्हित कर कुर्क किया गया (कीमत लगभग 1 करोड़ ,45 लाख रुपये है )।
- अभियुक्त द्वारा ग्राम देविया फत्तेपुर में ग्राम समाज की आबादी के भूखण्ड पर बना दो मंजिला पक्का मकान को कुर्क किया गया (कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये है)।
अभियुक्त सलीम उर्फ सुट्टे पुत्र स्व0 आबिद खाँ द्वारा अवैध तरीके से अर्जित सम्पत्ति का विवरण-
- • थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम देविया फत्तेपुर में 65 वर्ग मीटर में स्थित एक पक्का मकान को कुर्क किया गया (कीमत लगभग 60 लाख रुपये है ) ।
- • अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी के नाम से ग्राम अनेंग बेहटा में 161.61 वर्ग मीटर का एक आवासीय प्लाट को कुर्क किया गया (कीमत लगभग 30 लाख रुपये है )।
- • टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम देविया फत्तेपुर में स्थित 0.3570 हे0 कृषि भूमि को कुर्क किया गया (कीमत लगभग 10 लाख रुपये है ) ।
