हरदोई: जिला कृषि रक्षा अधिकारी नरोत्तम कुमार ने बताया है कि शासन व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के कृषकों को निर्धारित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त कीटनाशक रसायन उपलबध कराने हेतु
कृषि विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर कार्यवाही की गयी । छापेमारी के दौरान मेसर्स अनिल खाद भण्डार हरदोई एवं मेसर्स हिबा कृषि रक्षा सेवा केन्द्र बिलग्राम द्वारा अमानक कीटनाशक रसायनों की बिक्री करते पाये गये।
जिलाधिकारी ने दोनों दोषी प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कीटनाशी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला एवं सत्र न्यायालय हरदोई की कोर्ट में वाद दायर करनें हेतु निर्देशित करने पर नरोत्तम कुमार कृषि रक्षा अधिकारी ने दोनों प्रतिष्ठनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
बिल/कैशमेमो पर कीटनाशक का नाम बैच नम्बर, उत्पादन की तिथि एवं अवसान की तिथि अंकित हो
नरोत्तम कुमार कृषि रक्षा अधिकारी ने जनपद के कीटनाशक विक्रेताओं से है कि सक्षम स्तर से निर्गत कीटनाशी विक्रय प्राधिकार पत्र प्रतिष्ठान में रखें। अधिकृत कम्पनियों के वैध एवं गुणवत्तायुक्त रसायनों का ही विक्रय करें। कृषकों को निर्धारित मूल्य पर ही रसायन विक्रय करें व कृषकों को अनिवार्य रूप से बिल/कैशमेमो निर्गत करें.
उन्होंने कहा कि बिल/कैशमेमो पर कीटनाशक का नाम बैच नम्बर, उत्पादन की तिथि एवं अवसान की तिथि के साथ विक्रय मूल्य अवश्य अंकित हो कीटनाशी निरीक्षकों के निरीक्षण के दौरान यदि इसका अनुपालन नहीं पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
- यह भी पढ़ें:
- सांसद अशोक रावत के तीखे हुए तेवर, बैंक प्रतिनिधि की अनुपस्थित पर बैंक मैनेजर के खिलाफ नोटिस जारी करने को कहा
- वॉट्सऐप Community फीचर क्या है? कैसे एक साथ 5000 लोगों को कर सकेंगे WhatsApp Message
- हरदोई: पराली जलाने वाले किसानों को चुकानी होगी कीमत, शस्त्र लाईसेंस होंगे निरस्त
- Hardoi: दुष्कर्म मामले में दो को आजीवन कारावास