Homeहरदोई08 मार्च को जनपद की समस्त देशी व विदेशी शराब की दुकाने...

08 मार्च को जनपद की समस्त देशी व विदेशी शराब की दुकाने बन्द रहेगीं: जिलाधिकारी

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्षों से कहा है 07 मार्च होलिका दहन, 08 मार्च रंग पर्व तथा 09 मार्च 2023 को होली मिलन का त्यौहार मनाया जायेगा और इस त्यौहार के अवसर पर इस बात पर ध्यान रखें कि होली का त्यौहार हर्षोउल्लास, आपसी सद्भाव तथा शांति पूर्ण ढ़ग से शोभनीय वातावरण में मनाया जाये।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि होली के त्यौहार के कुछ दिन पूर्व से ही समस्यायें उत्पन्न होने की सम्भावनाएं बन जाती है जैसे समय से पूर्व होलिका जला देना, आने जाने वाले लोगों पर इच्छा के विरुद्ध, रंग अथवा कीचड़ आदि फेकना, शराब के नशे में हुड़दंग करना, होली का स्थान बदलना, शरारती तत्वों द्वारा गलत तरीके से छप्पर-झोपड़ी आदि को होली में डालना आदि को दृष्टिगत रखते हुए अपने क्षेत्रों में सघन भ्रमण करते हुए सभी बिन्दुओं पर कड़ी निगाह रखें और कोई प्रकरण संज्ञान में आने पर उसका निराकरण कराते हुए संबंधित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें।



अपराधी, अवांछनीय तथा साम्प्रदायिक तत्वों पर कड़ा नियंत्रण रखें :-मंगला प्रसाद सिंह

जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी अधिकारी ऐसे स्थलों की पहचान कर ले जहां राहगीरों, दुकानदारों एवं वाहन चालकों आदि से जबरदस्ती चन्दा वसूली, चलती रेलगाड़ी, बसों आदि वाहनों पर कीचड़, रंग भरे गुब्बारे व पत्थर फेकने से उत्पन्न होने की सम्भावना हो, और इसकी सुरक्षा के लिए पीस कमेटी की बैठक आहूत समस्याओं के निपटाने के लिए भरपूर प्रयास करें तथा समिति को अवगत कराये कि होली खेलने के दौरान रंग के अलावा किसी हानिकारक कैमिकल का प्रयोग नहीं किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा है कि 08 मार्च 2023 को जनपद की समस्त देशी व विदेशी शराब की दुकाने बन्द रहेगी और इसका संबंधित अधिकारी कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें और जिस स्थान पर होली रखी जाये वहां किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ न हो और ऊपर से बिजली के तार न निकले हो।

पानी की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने के सभी टंकियों को एॅडवांस में भरा लें :- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने सभी ईओ को कड़े निर्देश दिये है कि पानी की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने के लिए पम्पों से सभी टंकियों को एॅडवांस में भरा लें तथा अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये है कि होली पर्व पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। जिलाधिकारी ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि अपने उपखण्ड के संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट/अधिकारी की डयुटी लगाये और तैनात अधिकारी को दायित्व होगा कि होली त्यौहार के सम्बन्ध में उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ताकि होली त्यौहार शान्तिमय वातावरण में सम्पन्न हो और साम्प्रदायिक सद्भाव बना रहे।

जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि होली के संवेदनशील त्यौहार को पूर्ण सजगता एवं विवेक से स्थिति का पूर्व आंकलन करके निर्देशों का पालन कराते हुए शान्ति पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से सम्पन्न करायें और किसी भी अप्रिय घटना के सम्बन्ध में मुझे एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल अवगत करायें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें