पाली/हरदोई: हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के नगला भैंसी गांव में पति-पत्नी के आपसी झगड़े के बाद पत्नी मायके चले जाने से आहत होकर पति ने मकान के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
नगला भैंसी रहने वाले 35 वर्षीय राजवीर उर्फ लल्ला कुशवाहा मजदूरी अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में पत्नी सीमा व चार बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार सात दिन पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इसकी शिकायत भी पाली थाने में की गई थी। पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर वापस घर भेज दिया था।
- यह भी पढ़ें –
- कक्षा 3 की छात्रा के साथ शिक्षक करता था अश्लील हरकत, BSA ने किया निलंबित
- बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 लाइन मेन को बनाया बंधक
इसके बाद सीमा बच्चों को लेकर मायके शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव चली गई थी। मंगलवार सुबह लगभग सात बजे मकान में पड़े टिनशेड में रस्सी से फांसी लगाकर राजवीर ने जान दे दी। ग्रामीणों ने फांसी पर शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी सीमा भी बच्चों के साथ मायके से आ गई।
प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।