हरदोई। उत्तर के हरदोई जिले में नशे के लिए फेंसेडिल कफ लिंक्टस सीरप को बेचने की पुष्टि होने के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। औषधि प्रशासन विभाग ने पांच मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष ने बताया कि सीरप का दवा के रूप में कम और नशे के लिए ज्यादा उपयोग में लाने की जानकारी जुटाई गई। मेसर्स एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जनपद के स्टॉकिस्टों की दी गयी सूचना पर 13 सितंबर 2023 को औषधि विभाग ने कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था।
जिसमे हरदोई के स्टॉकिस्ट रेलवे गंज के मेसर्स बीके ट्रेडर्स और सदर बाजार के मेसर्स लक्ष्मी नरायण बाल किशन मेडिकल हाल का भी निरीक्षण किया गया था। जिसमे फर्म संचालकों ने बताया कि उन लोगों ने कोडिन युक्त सीरप की बिक्री मेसर्स जगन्नाथ इंटरप्राइजेज, मेसर्स बालाजी इंटरप्राइजेज, मेसर्स मॉ काली इंटरप्राइजेज, मेसर्स मां वैष्णों एजेंसी और मेसर्स जेएमडी एजेंसी को की है।
- यह भी पढ़ें:
- योगी सरकार हर जिले में बांटेगी 250 ई-रिक्शा, इन लोगों की बल्ले-बल्ले
- Vivo V30 Lite 5G हुआ लॉन्च,जाने कीमत
- सब इंस्पेक्टर और एएसआई के 921 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
औषधि निरीक्षक ने बताया कि कोडिन युक्त सीरप की बिक्री नशे के लिए किए जाने की पुष्टि होने के बाद पांचों मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष ने बताया कि इन फर्मों ने मेडिकल स्टोर के लाइसेंस पर कोडिन युक्त सीरप का भंडारण और विक्री बड़ी मात्रा में की है। अन्य एलोपैथिक औषधियों की बिक्री और भंडारण नहीं किया गया। कोडिन युक्त सीरप को फर्जी अभिलेख बनाकर लखनऊ मंडल में बेचना दर्शाया गया।
लगभग 1 लाख बोतलों का कोई रिकॉर्ड नहीं
फर्म के कागजों के आधार पर कोडीन युक्त नशीली सीरप का क्रय विक्रय दिखा रही थी। जब औषधि निरीक्षक ने उन मेडिकल स्टोर्स पर जांच की तो पाया गया जिन जगहों पर फर्म ने विक्रय होना दिखाया है उन मेडिकल स्टोर पर वह सीरप पहुंचा ही नहीं यानी कूट रचित कागजों के सहारे क्रय विक्रय तो दिखाया जाता रहा लेकिन यह सीरप बॉर्डर के बाहर सप्लाई होते रहे। बताया जा रहा है कि100 एमएल की लगभग 1 लाख बोतलों का कोई रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है।
औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष ने बताया कि हरदोई में नशे का कारोबार करने वाले टिंचर व्यापारियों पर वह पहले ही कार्यवाही कर चुकी हैं जिनको हाईकोर्ट तक से जमानत नहीं मिली है। अब यह कफ सीरप का मामला सामने आया है जिसका सिंडिकेट बहुत बड़ा है।
उन्होंने बताया यह मामला सिर्फ हरदोई से नहीं जुड़ा बल्कि आसपास के कई जनपदों से जुड़ा हुआ है और इसकी सप्लाई उनकी जानकारी के अनुसार बॉर्डर के बाहर तक होती है।