हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि स्थानीय स्तर पर विद्युत विभाग से सम्बन्धित जन समस्याओं के निस्तारण हेतु समस्त विकास खण्डों मे कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। आकांक्षा राना ने बताया है कि विकास खण्ड अहिरोरी, बावन, बेहन्दर तथा कोथावां मे कैम्प का आयोजन माह के द्वितीय सोमवार को किया जायेगा,
इसी तरह विकास खण्ड भरावन, भरखनी, पिहानी व टोडरपुर मे द्वितीय मंगलवार को, विकास खण्ड बिलग्राम, माधौगंज व साण्डी मे द्वितीय बुधवार को, विकास खण्ड हरियावां, शाहाबाद व सुरसा मे द्वितीय वृहस्पतिवार को, विकास खण्ड हरपालपुर व कछौना मे द्वितीय शुक्रवार को, विकास खण्ड मल्लावां, सण्डीला तथा टड़ियावां मे तृतीय शनिवार को जन समस्याओं के निस्तारण हेतु कैम्पों का आयोजन होने की जानकारी CDO आकांक्षा राना ने दी.
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि नामित नोडल अधिकारियों के द्वारा प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक विकास खण्ड परिसर के सभागार मे किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि कैम्प के प्रभावी आयोजन हेतु अधीक्षण अभियंता नियमित रूप से कैम्प में लाभान्वित व्यक्तियों की संख्यात्मक सूचना अधोहस्ताक्षरी को लिखित रूप से उपलब्ध करायेंगे।
इस दिन लगेगे कैम्प
- विकास खण्ड अहिरोरी, बावन, बेहन्दर तथा कोथावां मे कैम्प- माह के द्वितीय सोमवार
- विकास खण्ड भरावन, भरखनी, पिहानी व टोडरपुर मे कैम्प- माह के द्वितीय मंगलवार
- विकास खण्ड बिलग्राम, माधौगंज व साण्डी मे कैम्प – माह के द्वितीय बुधवार को
- विकास खण्ड हरियावां, शाहाबाद व सुरसा मे कैम्प – माह के द्वितीय वृहस्पतिवार को
- विकास खण्ड हरपालपुर व कछौना मे में कैम्प – माह के द्वितीय शुक्रवार को
- विकास खण्ड मल्लावां, सण्डीला तथा टड़ियावां मे कैम्प – माह के तृतीय शनिवार को
- यह भी पढ़ें:
- पूरे भारत में चोरी करने वाली शातिर महिला चोर गिरफ्तार, 8 बार जा चुकी है जेल
- औरैया में दर्दनाक हादसा, मकान की गिरी दीवार के मलबे में दबकर बेटे समेत 3 की मौत
- बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन, 2 दिन की हड़ताल का भी किया एलान
- Hardoi : चित्रकला प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम, आनंद ने द्वितीय और आयुषी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया