होमहरदोईफर्जी राशन कार्ड बनाकर परिवार में बांटा जा रहा है सरकारी राशन,...

फर्जी राशन कार्ड बनाकर परिवार में बांटा जा रहा है सरकारी राशन, कोटेदार सहित 3 पर मुकदमा

हरदोई: एक कोटेदार को अपने ही परिवार के सदस्यों के फर्जी राशन कार्ड बनवाकर उन्हें राशन देना महंगा पड़ गया. कोटेदार सहित तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के रहने वाले जितेंद्र ने न्यायालय में वाद दायर कर बताया था कि वह 4-03-2019 को राशन लेने वीरेंद्र सिंह की कोटे की दुकान पर गया था। कोटेदार के भाई जितेंद्र राशन का बाँट रहे थे। उन्होंने राशन देने से उसे मना कर दिया था। साथ ही गाली गलौज भी की थी।

इस घटना के बाद अगले महीने भी उसको राशन नहीं दिया था। इसके बाद उसने डीएम को शिकायत की थी। इस दौरान कोटेदार के भाई जितेंद्र कुमार ने राशन कार्ड लिस्ट से उसका नाम कटवा दिया था। शिकायत की सुनवाई न होने पर जिसके बाद उसने न्यायालय में वाद दायर किया था।

आरोप लगाया था कि कोटेदार ने अपने पूरे परिवार के फर्जी राशन कार्ड बनवा लिए हैं। कोटेदार वीरेंद्र विक्रम आए दिन राशन बांटने में धांधली करता है। कई पात्र लोगों के राशन कार्ड कटवा कर उनके स्थान पर अपने परिवार के राशन कार्ड बनवा लिए हैं। थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें