Hardoi/HDI Bharat: हरदोई के ग्राम पंचायत किन्हौटी में वित्तीय फर्जीवाड़ा में प्रधान, जेई, वीडीओ, एडीओ पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में फर्जीवाड़ा कर भुगतान लिए जाने समेत कई गंभीर शिकायतें जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को मिली थीं। जिलाधिकारी ने इस मामले में टीम गठित कर जांच कराई थी।
जांच टीम ने जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट में 7 लाख 3 हजार 94 रुपये के फर्जी भुगतान की पुष्टि की थी। दो विकास कार्याें पर सीआईबी का भुगतान करने के लिए तकनीकी सहायक फिरोज शमी ने फर्जी एमबी कर दी थी। जिसके चलते डीएम ने फिरोज शमी की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए हैं।
- यह भी पढ़ें:
- सबकी बोलती बंद करने आ रहा है Xiaomi 13T Pro, कीमत सिर्फ इतनी
- शराब पीने से मना किया तो मजदूर के मार दी गोली, हुई मौत
- Google Pixel 7a पर 7500 रुपये तक की बम्पर छूट
फर्जीवाड़ा करके 7 लाख 3 हजार 94 रुपये का भुगतान
दो विकास कार्याें में फर्जीवाड़ा करके 7 लाख 3 हजार 94 रुपये का भुगतान करने का भी मामला सामने आया है। इसमें ग्राम प्रधान अरविंद कुमार, ग्राम सचिव अनुराग यादव, फर्जी एमबी करने के आरोप में अवर अभियंता लघु सिंचाई मंसूर असलम और सत्यापन अधिकारी के रूप में फर्जी फोटो और काम प्रमाणित करने पर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अनुराग गौतम के खिलाफ संडीला कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
संडीला के बीडीओ धर्मेश चंद्र पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर 4 लोगो पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। संडीला कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।